Facebook

Govt Jobs : Opening

सप्ताह में एक दिन न्याय के बारे में पढ़ाएंगे शिक्षक

दंतेवाड़ा | जिला दंतेवाड़ा में कक्षा नौवीं दसवीं के बच्चों को सप्ताह में एक दिन न्याय सबके लिए पुस्तक पढ़ाई जाएगी । न्याय सबके लिए पुस्तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन ने तैयार की है।
पुस्तक को पढ़ाने जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने जिला लाइब्रेरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। इसमें शिक्षकों को जरूरी जानकारी दी गई।

जिला व सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने मोटरयान अधिनियम, एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो विषय के संबंध में जरूरी जानकारी दी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ठाकुर ने मध्यस्थता ,टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में बताया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय रात्रे ने घरेलू हिंसा ,माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम ,धारा 125 दंड संहिता , जनक कुमार व्यवहार न्यायाधीश ने बाल विवाह बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में लोगों को बताया। व्यवहार न्यायाधीश देवाशीष ठाकुर ने भू राजस्व संहिता प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में बताया। महेश बाबू साहू सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कानून क्या है, कानून कैसे बनता है, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, कानूनी सावधानियों के संबंध में जानकारी देकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();