राज्य शासन ने शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया था और संविलियन के बाद से ही सहायक शिक्षक एल बी असंतुष्ट थे । शेष पेज 14
उनकी सबसे बड़ी मांग क्रमोन्नति थी, जिसका संविलियन आदेश में कोई जिक्र नहीं है। इससे सहायक शिक्षकों में भारी निराशा थी। साथ ही उनके चार सूत्रीय मांगों को लेकर 28 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में धरना एवं रैली निकाली गई। जशपुर के रणजीता स्टेडियम के सामने जशपुर जिला के सहायक शिक्षक एलबी के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना रैली के बीच-बीच में बारिश भी हुई, पर कोई भी शिक्षक आंदोलन से नहीं हिले।
15 साल बाद कई शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन नहीं हुआ
आयोजन के दौरान फेडरेशन के जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने कहा कि शासन ने सहायक शिक्षकों के साथियों को बहुत निराश किया है। आज 15 साल से अधिक वर्षों से एक ही पद में कई शिक्षक है। उनकी पदोन्नति नहीं हुई है और कई ऐसे साथी है, जिनका 7 साल में पदोन्नति हो गई है। ऐसे में जिनकी पदोन्नति नहीं हुई है। उनका 10-12 हजार तक कम वेतन मिल रहा है। अगर उन्हें क्रमोन्नति दे दी जाती तो उनका लाभ होता। प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता ने कहा कि संविलियन से 1 और 2 का ज्यादा लाभ मिला और शासन ने सबसे बड़े संख्या में वर्ग 3 के साथ धोखा दिया है। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा ममता बंजारा ने कहा कि एक समय मे वर्ग 1, 2 और 3 को समान अनुपात में वेतन दिया जाता था,पर आज के समय मे वर्ग 3 और 2 एवं 1 के वेतन में 12 से 20 हजार तक का अंतर कर दिया गया है,जिससे वर्ग 3 भारी निराश है।
आंदोलन
आंदोलन में जुटी हजारों शिक्षकों की भीड़, चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा, बारिश के बाद भी रणजीता स्टेडियम में देते रहे धरना
रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के बाद रंजीता स्टेडियम से विशाल रैली निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में सहायक शिक्षक एलबी के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पंक्तिबद्ध में चलते हुए रैली में भाग लिया, जिसमें शिक्षकों की भीड़ देखते ही बनती थी। रैली महाराजा चौक होते हुए पुरानी टोली के की ओर से गई। एवं कलेक्टोरेट पहुंची जहां अपर कलेक्टर ईश्वर लाल ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम एवं शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्यादा मेहनत करने के बाद भी कम भुगतान
मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक आज के समय मे सबसे ज्यादा मेहनत करते है परंतु उस अनुसार से शासन सबसे कम वेतन उन्हें दे रही है। इस दौरान पत्थलगांव फेडरेशन अध्यक्ष कायम अली ने कहा कि आज सहायक शिक्षक के साथी जाग गए है और पूरे प्रदेश में संगठित हो चुके है। बगीचा से लव गुप्ता ने कहा की बगीचा विकासखंड से 35 गाड़ियों में सहायक शिक्षकों ने उक्त आयोजन में आकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। जिला प्रवक्ता एलन साहू ने कहा कि एक बार शासन ने क्रमोन्नति दिया था परन्तु उस आदेश को बाद में निरस्त कर दिया गया इसलिए शासन पुनः नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति प्रदान करे। इसी के साथ मे विकासखंड अध्यक्ष कांसाबेल मुकेश जालान, दुलदुला अशोक कुर्रे, मनोरा गणेश भगत, फरसाबहार शशिप्रकाश परहा, कुनकुरी भरत यादव, जशपुर एलन साहू ने भी सभा को संबोधित किया। मंच संचालन अनूप साय पैकरा ने किया। जिला कार्यकारिणी में र|ाकर खूंटियां घनश्याम यादव सागर यादव राकेश पटेल संजय मेहर शाहिद खान, सूर्य लाल साहू, सुरेन्द्र यादव एवं अन्य सभी विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं लगभग 2 हजार से भी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षक दिवस का करेंगे बहिष्कार
संघ के प्रांतीय संयोजन अजय गुप्ता ने कहा कि हमारी लड़ाई लगातार चलेगी। इस धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के बाद भी यदि मांग पूरी नहीं होती है तो सभी एलबी शिक्षक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे।
यह है मांग. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए समानुपातिक वेतनमान। पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देना। संविलियन में वर्ष बंधन को समाप्त कर संविलियन देना।