Facebook

Govt Jobs : Opening

संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने शिक्षक फेडरेशन का धरना

सहायक शिक्षक एलबी और पंचायत वर्ग ने संविलियन समेत 4 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पटवारी कार्यालय के सामने किया।
आठ साल की अवधि पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ मिल गया लेकिन अभी भी सैकड़ों शिक्षकों को आठ साल पूरा करने कुछ समय बचा हैं इसलिए संविलियन में वर्ष बंधन और वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इधर इन शिक्षकों ने नए संघ का गठन कर लिया। पूर्व में छग शिक्षक पंचायत संघ के तहत विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट रहे लेकिन ऐसे शिक्षक जिनका संविलियन पूरा हो गया वे अब इन शिक्षकों के साथ नहीं है। सहायक शिक्षकों का कहना है कि संविलियन के बाद शिक्षकों ने उनका साथ छोड़ दिया। इसलिए नव संघ गठित करनी पड़ी। बहरहाल मंगलवार को छग सहायक फेडरेशन संघ के बैनर तले आंदोलन किया गया। इस दौरान सिराज बख्श, ईश्वर चंद्राकर, अशीष साहू, आदित्य गौरव, प्रकाश बघेल, तुलसी पटेल, लोकनाथ सिन्हा, विजय घृतलहरे, सुशील प्रधान समेत जिला भर से आए शिक्षक उपस्थित थे।

रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा धरना प्रदर्शन के पश्चात रैली निकाली गई। रैली धरना स्थल से बरोंडा चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, सहित शिक्षा सचिव के नाम कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन

सहायक शिक्षकों का कहना है कि संविलियन के बाद शिक्षकों ने उनका साथ छोड़ दिया

महासमुंद| पटवारी कार्यालय धरना प्रदर्शन करते हुए शिक्षक फेडरेशन के सदस्य।

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रमुख मांगे..

संविलियन उपरांत सहायक शिक्षक एलबी का वेतन निर्धारण 5200-20200, ग्रेड पे 2400 के आधार पर किया गया है जिसके स्थान पर 9300- 34800, ग्रेड पे 4200 कर सातवां वेतनमान प्रदान किया जाए। पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक एलबी को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवा उपरांत प्रथम क्रमोन्नति, समयमान, उच्चतर वेतनमान तथा 20 वर्ष उपरांत द्वितीय क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान का लाभ देते हुए सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए। संविलियन के लिए निर्धारित 8 वर्ष की सेवा अवधि को समाप्त कर प्रथम नियुक्ति तिथि से संविलियन का लाभ दिया जाए। 2010 से मृत शिक्षाकर्मी के परिजन, अाश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();