नौ शिक्षकों वाले मिडिल स्कूल के 7 शिक्षक बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं। शासकीय मिडिल स्कूल चियाडाड़ में स्थिति और चिंताजनक है।
क्षेत्र के कोदवागोड़ान, मोहगांव, कुसुमघटा स्कूल में चुनावी ड्यूटी के कारण स्कूलों में अध्यापन कार्य के लिए सिर्फ 1-1 शिक्षक ही हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के चुनावी काम में लगे होने से पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। चुनावी ड्यूटी लगाने को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरु से ही गलती कर दी। जिन स्कूल में शिक्षक कम है, उन्हीं स्कूलों की शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। विस चुनाव 2013 व लोकसभा चुनाव 2014 में सूची को कट-कॉपी-पेस्ट कर निर्वाचन शाखा भेज दिया गया। इस सूची में केवल मृत कर्मचारी का नाम नहीं है। निर्वाचन शाखा के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर डीईओ को पत्र लिखा गया था। डीईओ ने बीईओ को आदेश किया। बीईओ ने पुरानी सूची तैयार कर निर्वाचन शाखा में भेज दिया है।
कई स्कूलों में बच्चे ही पढ़ा रहे तो कहीं पर दे देते हैं छुट्टी
कवर्धा. मिडिल स्कूल चियाडाड़ में बच्चे ही पढ़ा रहे, करपात्री स्कूल में ट्रेनिंग के चलते दे दी गई बच्चाें की छुट्टी।
शिक्षा सत्र चुनावी की भेंट चढ़ जाएगा
कबीरधाम जिले में 5300 शिक्षक हैं। इनमें से 30 फीसदी से ज्यादा चुनावी ड्यूटी में लगे हैं। अभी इन्हें चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की ट्रेनिंग दी जा रही है। साल के अंत में होने वाले चुनावों में और उससे पहले की तैयारियों में शिक्षकों को व्यस्त रखेंगे। अगले साल आम चुनाव है। इसके लिए वोटर लिस्ट अपडेशन का काम होगा। वर्ष 2018-19 का शिक्षा सत्र चुनावी भेंट ही चढ़ जाएगा।
बच्चों के साथ पालक भी परेशान
करीब एक हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग
वर्तमान में केवल पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग निर्वाचन शाखा में पदस्थ पर्यवेक्षक बीपी सूर्यवंशी बताते हैं कि वर्तमान में करपात्री व नवीन हाईस्कूल में केवल पीठासीन अधिकारियों की दी जा रही है। यह ट्रेनिंग 27 तक चलेगी। इसके बाद अन्य कार्य के लिए फिर से शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। अभी करीब 1000 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पंडरिया ब्लॉक के मिडिल स्कूल चियाड़ाड में 3 शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें से 2 शिक्षक चुनावी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके कारण यहां ज्यादातर कक्षाएं नहीं लग रही है। स्थिति ये है कि बच्चे खुद ही बच्चों को पढ़ाने में लगे हैं। बच्चों के साथ पालक भी परेशान हैं। सेंदूरखार, भांकुर, नेऊर, अमनिया, पंडरीपानी, तेलियापानी लेदरा, डालामौहा समेत कई स्कूलों में समस्या है।
चुनावी तैयारी में जुटे शिक्षकों का शेड्यूल
15 मई से 31 जून तक बूथ से जुड़े।
31 जून के बाद कई बार रिकॉर्ड सत्यापन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में बुलाया गया।
31 जुलाई से 21 अगस्त तक बूथ पर बैठकर वोटरलिस्ट अपडेशन की जिम्मेदारी।
21 से 27 अगस्त तक में ट्रेनिंग दी जा रहीं है।
जिले के दोनों विस क्षेत्रों की स्थिति पर एक नजर
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र
मतदान केंद्र मतदाता
407 287176
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र
मतदान केंद्र मतदाता
392 274240
ट्रेनिंग के चक्कर में दे दी गई छुट्टी
नगर के नवीन हाईस्कूल में 23 व 24 अगस्त को ट्रेनिंग दिया गया। इसमें करीब 11 कर्मचारी शामिल हुए। इनमें 500 से अधिक शिक्षा विभाग के थे। इस ट्रेनिंग के चलते इस स्कूल में 23 व 24 तारीख को छुट्टी दे दी गई। इससे करीब 5 सौ से अधिक बच्चों का पढ़ाई नहीं हो सकी।
हम समय से पहले ही पाठ्यक्रम पूरा कर लेंगे
आगामी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के चलते कुछ स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वैसे यह ट्रेनिंग 4 दिन का ही है। समय से पहले इस साल का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा। ताकि बच्चों को परेशानी न हों। सीएस ध्रुव, डीईओ, कबीरधाम
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
- क्या रमन सिंह चौथी बार मुख्यमंत्री बन पाएंगे?
- शिक्षक भर्ती बोर्ड ने 2331 रिक्त पदों पर निकाली वैकेंसी, सैलरी जान खुश हो जायेंगे आप
- अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने पर मां-बाप के सपने हुए पूरे-अंजनी बाई
- जहां पहले से हैं शिक्षक वहीं कर दी नई पोस्टिंग
- 57 हजार परीक्षार्थियों के लिए बनाए 142 केंद्र
Govt Jobs : Opening
Recent in Fashion
Random Posts
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();