Facebook

Govt Jobs : Opening

Sikshakarmi: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के तत्वाधान में शिक्षाकर्मी कल करेंगे जंगी प्रदर्शन

रायपुर। वेतन विसंगति, वर्ष बंधन समाप्ति, क्रमोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति जैसे विषयों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षाकर्मी कल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन जिला स्तर पर करेंगे और अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे ।
इस आंदोलन का नेतृत्व प्रमुख रुप से जाकेश साहू , इदरीश खान , शिव सारथी , अजय गुप्ता , रंजीत बैनर्जी कर रहे हैं । पहले यह धरना प्रदर्शन 22 तारीख को होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राज्यपाल बलराम दास टंडन के आकस्मिक निधन के पश्चात घोषित हुए राजकीय शोक के चलते बाद में इसे स्थगित कर 28 अगस्त को निर्धारित किया गया। फेडरेशन से जुड़े शिक्षाकर्मी इस आंदोलन को पूरी तरह सफल बनाने में जुटे हुए हैं और इसके लिए प्रचार प्रसार का दौर भी चल रहा है । 10 अगस्त के अपने सफल प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 28 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर रखी है जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि जिस उद्देश्य से सहायक शिक्षक फेडरेशन का निर्माण किया गया है वह पूरा हो पाता है कि नही । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्वकर्ताओं का दावा है कि उन्हें प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक का सीधा समर्थन प्राप्त है इसी प्रकार संविलियन से वंचित रह गए 40 हजार से अधिक शिक्षाकर्मियों का भी फेडरेशन पर पूरा विश्वास है और वह अपने प्रदर्शन के जरिए सरकार तक यह बात पहुंचाएंगे और संविलियन की घोषणा के बावजूद शिक्षाकर्मियों में गहरा आक्रोश है और प्रदेश के शिक्षाकर्मी इस से खुश नहीं है ।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लगी हुई है सरकार की नजर

इधर सरकार की नजरें भी शिक्षाकर्मियों के इस प्रदर्शन पर लगी हुई है । उधर उच्च अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया पर भले ही कुछ शिक्षाकर्मी प्रदर्शन कर रहे हो और विरोध का झंडा बुलंद किए हुए हो लेकिन प्रदेश का एक बड़ा शिक्षाकर्मी वर्ग संतुष्ट है और वास्तव में नाराजगी शिक्षाकर्मियों में किस कदर है इसका पता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से नहीं बल्कि अनिश्चितकालीन आंदोलन से चलेगा इसलिए उनकी नजरें भी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन से होने वाले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर लगी हुई है और उनका मानना है कि शिक्षाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब वैसा समर्थन नहीं मिलेगा जैसा संविलियन की घोषणा होने से पहले मिला था यही कारण है कि उनकी तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जा रहा है और न ही इसे रोकने की किसी प्रकार की कोई खास कोशिश की जा रही है , उनकी नजरें तो पूरी तरह से इस बात पर टिकी हुई है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के अनिश्चितकालीन आंदोलन को कितना समर्थन मिलता है । बहरहाल देखना होगा कि 10 अगस्त को सफल प्रदर्शन कर चुके सहायक शिक्षक फेडरेशन को शिक्षाकर्मियों का कल कितना समर्थन मिल पाता है और उसके बाद फेडरेशन आगे के लिए क्या रणनीति अपनाती है और क्या 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन से सरकार को प्रदेश के शिक्षाकर्मी फेडरेशन के बैनर तले फिर से एक बार चुनौती देते हुए नजर आएंगे इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है ।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();