Facebook

Govt Jobs : Opening

इस आदेश को निरस्त करने शिक्षकों ने लगाई गुहार तो शिक्षामंत्री बोले- मुझे इसकी जानकारी ही नहीं

अंबिकापुर. सरकार द्वारा गर्मी छुट्टी निरस्त करने का आदेश जारी करते हुए समर कैम्प लगाने को कहा गया था। सरकार के इस आदेश का सरगुजा जिले के शिक्षकों द्वारा भी विरोध शुरू कर दिया गया है। बुधवार को शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए समर कैम्प लगाए जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की।


शासकीय स्कूलों में न तो पानी और न ही बिजली की व्यवस्था है। ऐसे में गर्मी की छुट्टी शुरू होने के साथ ही सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सभी शिक्षकों को समर कैम्प लगाने का फरमान जारी कर दिया है। आदेश शिक्षकों के हाथ में पहुंचते ही इसका विरोध शुरू हो गया।
श्रमिक दिवस कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को शिक्षक संघ ने एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री से आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।
उन्हें जब बताया गया कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। जबकि शासकीय शासकीय स्कूलों में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही पंखा की व्यवस्था है। इसके बावजूद समर कैंप लगाना समझ से परे है।

ऐसे में गर्मी में बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। इसके साथ ही जब उनसे एसएलए योजना के तहत परिणाम के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी लेने की बात कही।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();