Facebook

Govt Jobs : Opening

कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में शिक्षकों के लिए किए वादे पूरे करने की मांग ……..

पंचायत व एलबी संवर्ग के शिक्षको के मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने के लिए बुधवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कलेक्टर व डीईओ को शिक्षाकर्मी कोरिया द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह , रविंद्र नाथ तिवारी, प्रहलाद सिंह,पंचम नामदेव पांचो विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष, रुपेश सिंह प्रमोद पांडे,अभय ,गौरव त्रिपाठी,चन्द्रदेव सिंह जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे, प्रदीप तिवारी, सुजीत साहू जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं-
सम्पूर्ण संविलियन:–जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे.पूर्व आदेशानुसार 1 जुलाई 2019 को करीब 16 हजार शिक्षा कर्मियों का संविलियन हो रहा है, तो साथ में ही शेष बचे हुए करीब 19 हजार शिक्षा कर्मियों का भी संविलियन किया जावे.
क्रमोन्नति:– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा.अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे.
पदोन्नति:– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे.
पुरानी पेंशन :– पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे.
वेतन विसंगति :– सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे.
अनुकम्पा नियुक्ति – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे.

पूरक मांग पत्र:-
लंबित मंहगाई भत्ता, लंबित एरियर्स, स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि, पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे, लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे,पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण, दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();