Facebook

Govt Jobs : Opening

अटल यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग के 53 और टीचिंग के 22 पदों पर 4 साल से भर्ती नहीं

बिलासपुर अटल यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग के 53 और टीचिंग के 22 पदों पर 4 साल से भर्ती नहीं करा पा रही है। हर साल यूनिवर्सिटी सत्र शुरू होते ही भर्ती कराने के लिए शासन से वित्तीय अनुमति लेती है, पर भर्ती नहीं करवा रही है। सत्र 2019-20 में भी अटल यूनिवर्सिटी ने भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से वित्तीय अनुमति मांगी। उच्च शिक्षा विभाग ने अनुमति दे दी है, पर अभी तक यूनिवर्सिटी ने भर्ती की कोई प्रक्रिया नहीं शुरू की है।
वहीं आवेदक यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जीडी शर्मा, कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा केवल कर्मचारी कम होने का रोना रो रहे हैं, पर भर्ती नहीं कर पा रहे हैं। 7 हजार 438 बेरोजगारों केे 22 लाख 31 हजार 400 रुपए का ब्यॉज खाने में लगे हैं। बेरोजगार यूनिवर्सिटी को पैसा ब्याज सहित वापस करने कई बार आवेदन कर चुके हैं, पर यूनिवर्सिटी वापस नहीं कर पा रही है। राज्यपाल ने 2020 तक नैक ग्रेडिंग कराने कहा है। बिना शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी के यूनिवर्सिटी नैक ग्रेडिंग कराने तैयारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ी की सबसे बड़ी अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 187 कॉलेजों में 2 लाख छात्र हैं, पर यूनिवर्सिटी में रेगुलर कर्मचारी हैं ही नहीं। सभी विभाग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। 4 साल पहले यूनिवर्सिटी को नॉन टीचिंग के 53 पदों पर भर्ती करने स्वीकृति मिली थी। इसके लिए आवेदन मंगाए गए। आवेदन करने प्रोग्रामर पद के लिए जनरल व ओबीसी को 700 और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 400 रुपए देने थे। वहीं अन्य पदों के लिए सामान्य व ओबीसी को 500 और अनुसूचित जाति व जनजाति को 250 रुपए देने थे। 7 हजार 438 बेरोजगारों ने आवेदन किया। इससे यूनिवर्सिटी को 22 लाख 31 हजार 400 रुपए मिले। अटल यूनिवर्सिटी इसका ब्याज ले रही है, पर 4 साल में भर्ती नहीं कर पाई। इन चार सालों में यूनिवर्सिटी ने भर्ती करने 4 बार अनुमति ले चुकी है। इस बार फिर यूनिवर्सिटी को भर्ती करने वित्तीय अनुमति मिली है। अनुमति मिलने के बाद भी यूनिवर्सिटी अभी तक भर्ती की कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाई है। भर्ती मिलने की अनुमति की घोषणा कुलपति प्रो. शर्मा ने द्वितीय दीक्षांत समारोह के मंच से की थी।

यूनिवर्सिटी नहीं शुरू की प्रक्रिया, आवेदक लगा रहे चक्कर

कई आवेदकों की उम्र खत्म हो गई है

अटल यूनिवर्सिटी में 53 पदों की भर्ती के लिए 4 साल पहले आवेदकों ने आवेदन किए थे। अब ऐसे में कई ऐसे आवेदक हैं, जिनका उम्र ही खत्म हो गया है। अगर अब यूनिवर्सिटी व्यापम से भर्ती लेने की बात कहेगी तो ऐसे आवेदक बाहर हो जाएंगे। उनका पैसा और साल दोनों यूनिवर्सिटी की गलती के कारण बर्बाद होगा।

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर

अटल यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग के 53 और टीचिंग के 22 पदों पर 4 साल से भर्ती नहीं करा पा रही है। हर साल यूनिवर्सिटी सत्र शुरू होते ही भर्ती कराने के लिए शासन से वित्तीय अनुमति लेती है, पर भर्ती नहीं करवा रही है। सत्र 2019-20 में भी अटल यूनिवर्सिटी ने भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से वित्तीय अनुमति मांगी। उच्च शिक्षा विभाग ने अनुमति दे दी है, पर अभी तक यूनिवर्सिटी ने भर्ती की कोई प्रक्रिया नहीं शुरू की है। वहीं आवेदक यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जीडी शर्मा, कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा केवल कर्मचारी कम होने का रोना रो रहे हैं, पर भर्ती नहीं कर पा रहे हैं। 7 हजार 438 बेरोजगारों केे 22 लाख 31 हजार 400 रुपए का ब्यॉज खाने में लगे हैं। बेरोजगार यूनिवर्सिटी को पैसा ब्याज सहित वापस करने कई बार आवेदन कर चुके हैं, पर यूनिवर्सिटी वापस नहीं कर पा रही है। राज्यपाल ने 2020 तक नैक ग्रेडिंग कराने कहा है। बिना शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी के यूनिवर्सिटी नैक ग्रेडिंग कराने तैयारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ी की सबसे बड़ी अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 187 कॉलेजों में 2 लाख छात्र हैं, पर यूनिवर्सिटी में रेगुलर कर्मचारी हैं ही नहीं। सभी विभाग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। 4 साल पहले यूनिवर्सिटी को नॉन टीचिंग के 53 पदों पर भर्ती करने स्वीकृति मिली थी। इसके लिए आवेदन मंगाए गए। आवेदन करने प्रोग्रामर पद के लिए जनरल व ओबीसी को 700 और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 400 रुपए देने थे। वहीं अन्य पदों के लिए सामान्य व ओबीसी को 500 और अनुसूचित जाति व जनजाति को 250 रुपए देने थे। 7 हजार 438 बेरोजगारों ने आवेदन किया। इससे यूनिवर्सिटी को 22 लाख 31 हजार 400 रुपए मिले। अटल यूनिवर्सिटी इसका ब्याज ले रही है, पर 4 साल में भर्ती नहीं कर पाई। इन चार सालों में यूनिवर्सिटी ने भर्ती करने 4 बार अनुमति ले चुकी है। इस बार फिर यूनिवर्सिटी को भर्ती करने वित्तीय अनुमति मिली है। अनुमति मिलने के बाद भी यूनिवर्सिटी अभी तक भर्ती की कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाई है। भर्ती मिलने की अनुमति की घोषणा कुलपति प्रो. शर्मा ने द्वितीय दीक्षांत समारोह के मंच से की थी।

तीसरी बार आवेदन मंगाने की तैयारी

एयू के अधिकारियों के अनुसार अब 53 पदों की भर्ती के लिए तीसरी बार आवेदन मंगाने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारी आवेदन मंगाने का तर्क दे रहे हैं कि नए छात्र जो परीक्षा की तैयारी किए हैं, वे क्या गलती किए हैं कि उनको मौका नहीं दिया जाएगा। जबकि जो छात्र आवेदन किए हैं, उनका कहना है कि वे क्या गलती किए थे कि एयू प्रताड़ित कर रही है।

शासन से निर्देश आने के बाद होगी भर्ती

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने कहा कि भर्ती की वित्तीय अनुमति मिल गई है। अब भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी इसका दिशा निर्देश उच्च शिक्षा विभाग से मांगा गया है। जैसे ही शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया दिशा-निर्देश मिलेगा उस हिसाब से आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी की पूरी तैयारी है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();