बिलासपुर में शिक्षकों की पोस्टिंग में रिश्वत मांगने वाले सस्पेंड टीचर नंदकुमार साहू और उसके सहयोगी टीचर योगेश पांडेय को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अफसरों का दावा है कि इस गैंग में विभाग के अफसर भी शामिल हैं, जिसका खुलासा जांच के बाद होगा। टीचर के वसूली के ऑडियो को दैनिक भास्कर ने सामने लाया था। इसके बाद अफसरों में हड़कंप मच गया था।
IG रतनलाल डांगी के निर्देश पर SP पारुल माथुर ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। एडिशनल SP गरिमा द्विवेदी को जांच की जिम्मेदारी दी गई। शुरूआत में पुलिस की टीम ने टीचर नंदकुमार साहू की तलाश करके उसे पकड़ लिया था लेकिन, शुरूआती पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस की साइबर सेल की टीम उसका कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके सहयोगियों की भी जानकारी जुटाई। तब लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पदस्थ टीचर योगेश पांडेय का नाम सामने आया। फिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मिलकर चयनित शिक्षकों की सूची हासिल करके उन्हें फोन करते और मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दिलाने के लिए 85 से 90 हजार रुपए की डिमांड करते थे। कुछ दिन पहले ही नंदकुमार का पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हो गया था।
दोनों टीचर ने उगले राज
बताया
जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में अब दोनों टीचर टूट गए हैं। उन्होंने
पोस्टिंग के नाम पर वसूली के पूरे राज खोल दिए हैं। शुरूआती जांच और
साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने वसूली करने वाले दोनों शिक्षक के खिलाफ
भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में दोनों टीचर ने BEO ऑफिस के अफसरों से लेकर इस वसूली गैंग में
शामिल अफसरों का नाम उगल दिया है। अब पुलिस विभाग के रिश्वतखोर अफसरों के
खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गई है।
जॉइंट डायरेक्टर ने किया था सस्पेंड
शिक्षक
नंदकुमार साहू बिल्हा ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल बहतराई में पदस्थ था।
दो माह पहले ही वह सीधी भर्ती में चयनित होकर शिक्षक बना है। पदस्थापना के
नाम पर लेनदेन का उसका ऑडियो वायरल होने के बाद पल्ला झााड़ने के लिए जॉइंट
डायरेक्टर ने सिविल सेवा एवं वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम के प्रावधान
के अनुसार उसे निलंबित कर दिया। लेकिन, पुलिस अफसर को वसूली गैंग से बचाने
का प्रयास करते रहे।
पत्नी की पोस्टिंग दिलाने दिए थे रुपए
शिक्षक
भूपेंद्र साहू सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम सोंठी के रहने वाले
हैं और रीवाडीह शासकीय स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। उनकी
पत्नी ललिता साहू का चयन शिक्षक के पद पर हुआ है। चयनसूची जारी होने के बाद
BEO ऑफिस में पदस्थ नंदकुमार साहू ने मनचाहे जगह में पोस्टिंग कराने के
नाम पर 85 हजार रुपए की वसूली किया है। नंदकुमार बीईओ ऑफिस में अटैच होकर
संकुल का काम देख रहे थे। मामला सामने आने पर उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस
दर्ज किया है। नंदकुमार के इसी पैसे मांगने का ऑडियो कुछ दिन पहले वायरल
हुआ था।
18 हजार रुपए के साथ शिक्षकों की लिस्ट बरामद
पुलिस
ने आरोपी शिक्षक और संकुल प्रभारी योगेश पांडेय से 18 हजार रुपए और
शिक्षकों की पोस्टिंग लिस्ट बरामद किया है। जिसकी एक कॉपी उसने नन्द कुमार
साहू को भी दिया था,जिससे नन्दकुमार चयनित शिक्षकों को मनपसन्द जगह पदस्थ
कराने के लिए रुपयों की डिमांड करता था।