; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को नोटिस जारी, BEO ने दिए कार्यवाही के निर्देश

 राजनांदगॉव। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन एवं संकुल प्राचार्य शैलेंद्र ध्रुव के द्वारा कुम्हली संकुल के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला बोगाटोला,

डीए या डर..शिक्षक नेता संजय का बयान..किसी एक को चुनें..ऐसा संयोग अब कभी नहीं आएगा

 बिलासपुर—- शिक्षक नेता संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस समय साढ़े चार लाख कर्मचारी, अधिकारी लगातार डीए और एचआरए की मांग कर रहे हैं। दो कर्मचारी या अधिकारी जहाँ भी मिल रहे है, बस एक ही बात “इस हड़ताल से DA मिलेगा क्या?” फिर बात बढ़ती ही जाती है और अनुमान लगाते है कि “मुख्यमंत्री शायद ही  डीए देंगे। बात और बढ़ने पर कर्मचारी महंगाई को कोसने लगते है। और फिर महंगाई भत्ता नही दे रहे है बोलकर मुख्यमंत्री को ही कोसने लगते है। पर यह सब नक्कार खाने में तूती की आवाज वाली बात है। कर्मचारियों को डीए और डर में किसी का ही चुनाव करना होगा । 

विधानसभा घेराव-सहायक शिक्षको का हल्ला बोल,सरकार हठधर्मिता छोड़े,जल्द पूरा करे वादा

 रायपुर।आगामी 22 जुलाई को प्रदेशभर के 32 जिलों एवं 146 विकासखण्डों से हज्जारों की संख्या में सहायक शिक्षक एलबी विधानसभा घेराव के लिए राजधानी रायपुर कूच करेंगे। सहायक शिक्षकों के विधानसभा घेराव को सहायक

छत्तीसगढ़: प्रॉक्सी टीचर्स के खिलाफ होगा एक्शन, स्कूल की दीवार पर लगेगी हर शिक्षक की फोटो

 छत्तीसगढ़ में कई स्कूलों में शिक्षकों ने अपनी जगह पर गेस्ट टीचर भेजने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में राज्य के रिमोट एरिया में स्थित स्कूलों में निरीक्षण के दौरान प्रॉक्सी मतलब अपने स्थान पर एवजी शिक्षकों के कार्यरत होने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी 10 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रॉक्सी या एवजी शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर संकुल समन्वयकों के माध्यम से तत्काल इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को करवाते हुए एक्शन लेने को कहा गया है.

स्कूलों में टीचर्स के फोटो क्योंकि दूसरे कर रहे ड्यूटी:छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में फर्जीवाड़ा,शिक्षक अपनी जगह किसी और को भेज रहे पढ़ाने

 छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में एवजी या प्रॉक्सी शिक्षक पढ़ा रहे हैं। यानी वहां नियुक्त शिक्षकों ने स्कूल जाने के लिए अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को तैनात कर दिया है। इस महीने स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू हुआ तो अफसरों के सामने इस फर्जीवाड़े की पोल खुली है। यह जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों की फोटो वहां की दीवारों पर लगाने जा रहा है।

खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका, शिक्षा विभाग में निकली वैकेंसी, दो अगस्त से पहले करें अप्लाई

 करियर डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं के लिए खुशखबरी है। यहां कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। बिलासपुर (Bilaspur) जिले के तीन नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों (Swami Atmanand English Medium School) में वैकेंसी निकली है। इन स्कूलों में शिक्षक समेत कुल 56 पद भरे जाएंगे। हर महीने 22 हजार 400 रुपए से 38 हजार 100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत शिक्षा विभाग की तरफ से कर दी गई है।

Raipur छत्तीसगढ़ में 25 जुलाई से टीचरों की हड़ताल

 छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेताओं ने इस आंदोलन को लेकर एकता दिखाने की कोशिश की. सभी ने दावा किया कि इस आंदोलन में पूरे राज्य के शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.

आंदोलन की राह पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक, संविलियन की सौगात के बाद जानिए...अब किस बात से हैं नाराज

 दुर्ग, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ में शिक्षक एक बार फिर नाराज हो गए हैं। पिछली बार लंबे समय के संघर्ष के बाद उन्हें सरकार ने संविलियन की सौगात दी थी। जिसके बाद डेढ़ लाख शिक्षाकर्मियों का आंदोलन समाप्त हुआ था। शिक्षाकर्मी अब शिक्षक बन चुके हैं। उनका पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में समायोजन भी हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी शिक्षको ने 25 जुलाई से प्रदेश भर में आन्दोलन का एलान कर दिया है।

शिक्षकों की मांग न मानने को लेकर राज्य सरकार से नाराजगी , 25 जुलाई से हड़ताल

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों की मांग न मानने को लेकर राज्य सरकार से नाराजगी जताई है। डीए और एचआरए की मांग को लेकर 25 जुलाई से हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने प्रेस कांफ्रेंस कर शिक्षकों का पक्ष रखा।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, 25-29 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल? जानें मामला

 Teachers Indefinite Strike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों ने 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Teachers Strike) पर जाने की घोषणा की है. शिक्षकों द्वारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल DA और HRA

छत्तीसगढ़ में शिक्षक के विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी… भर्ती प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

 अगर आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी (SAGES Kanker Vacancy 2022) निकाली गई है। 

UPTET news