रायपुर।आगामी 22 जुलाई को प्रदेशभर के 32 जिलों एवं 146 विकासखण्डों से हज्जारों की संख्या में सहायक शिक्षक एलबी विधानसभा घेराव के लिए राजधानी रायपुर कूच करेंगे। सहायक शिक्षकों के विधानसभा घेराव को सहायक
शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक एवं “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने खुला समर्थन करते हुए प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षकों से अपील की है कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई में राज्य का प्रत्येक सहायक शिक्षक अपने हिस्से की लडाई लड़ने, संघ-संगठन की परिधि से ऊपर उठकर उक्त आंदोलन में अवश्य भाग लें। कर्मचारी नेता तथा “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ संघ” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के जनघोषण पत्र में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान देने एवं पदोन्नति करने का संकल्प लिया था। साथ ही गंगाजल हाथ मे लेकर कसम खाएं थे कि घोषणा पत्र का एक एक वादे पूरा करेंगे।आज राज्य में कांग्रेस की सरकार को साढे तीन साल गुजर चुके है लेकिन प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति जस की तस है।वेतन विसंगति कमेटी की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है जिससे प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों में राज्य सरकार के प्रति सरकार के प्रति जबर्दस्त आक्रोश पनप चुका है।प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेशभर के सहायक शिक्षकों से 22 जुलाई के विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक संख्या में राजधानी पहुंचने की विनम्र अपील की है।