Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर सीएम बघेल का बड़ा फैसला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस पर लिया बड़ा हैसला। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी।
इसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है। बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्रों में वहां की स्थानीय आदिवासी बोलियों के अनुसार एवं शेष क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है।कम से कम सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढाने से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी।
बता दें कि 24 अगस्त को हिन्दुस्तान टाइम्स के एजुकेशन समिट में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की शिक्षा पर कहा था । की लोकल लैंग्वेज में शिक्षा पर सवाल पूछे गए थे। तब उन्होंने बताया था कि स्कूली बच्चों को शिक्षा लोकल से लेकर ग्लोबल लैंग्वेज में दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को 16 स्थानीय बोलियों व 4 पड़ोसी राज्यों की भाषाओं में शिक्षा दी जा रही है।
शिक्षक दिवस पर सीएम बघेल का बड़ा फैसला : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी।