जागरण संवाददाता, जामताड़ा : छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने शनिवार को दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में पकड़ा है। आरोपितों में 21 साल का शमीम अंसारी और 19 साल का करीम रिश्ते में जीजा और साला है। दोनों जामताड़ा के करमाटांड़ स्थित भिठरा गांव से फोन के माध्यम से साइबर ठगी का धंधा किया करते थे। बस्तर जिले की जगदलपुर सिटी कोतवाली में इनके विरुद्ध वहीं के शिक्षक नीलांबर साहू के खाते से 5.19 लाख रुपये उड़ाने का मामला दर्ज है।
- स्कूल शिक्षा विभाग के तबादलों पर उठ रहे सवाल…शिक्षक संगठन के पदाधिकारी टारगेट में..?
- गरियाबंद जिले के 89 सहायक शिक्षक (एल.बी.) का स्थानांतरण
- CG TET 2022 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा
- स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती, 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
- शिक्षक दिवस के दिन हुए छेड़छाड़ मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, पैदल घर जा रही छात्राओं से कार सवार युवकों ने की थी छेड़छाड़
जगदलपुर सिटी कोतवाली से आए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने पार्सल होल्ड होने की बात कह शिक्षक को झांसे में लिया। इसके बाद उनके खाते से राशि से उड़ा दी। दोनों हेल्पलाइन नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालकर ठगी करते हैं। अब तक ये शातिर लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से कई मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं। दोनों को जामताड़ा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस छत्तीसगढ़ ले गई। शमीम का भिठरा गांव में आलीशान मकान है। इसके अलावा दोनों ने देवघर जिले के चितरा और करौं में भी शानदार घर बनाया है। शमीम भिठरा तथा करीम चितरा का रहने वाला है।