Facebook

Govt Jobs : Opening

'मैं हूं 12वीं मेरिट लिस्ट में नंबर वन, बोर्ड की लापरवाही से चूका'

रायपुर, निप्र। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आखिरकार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा-2016 की अंतिम मेरिट सूची सोमवार को आनन-फानन में जारी कर दी। नईदुनिया ने एक दिन पहले ही पुनगर्णना और पुनर्मूल्यांकन के बाद मेरिट सूची में भारी गड़बड़ी होने का खुलासा किया था।
अंतिम सूची में अपनी काबिलियत और मशक्कत के बाद बारहवीं के दूसरे नंबर के टॉपर बने मनीष पटेल ने पहले नंबर के टॉपर होने का दावा किया है।
उसने यह कहकर बड़ी बहस छेड़ दी है कि वे मंडल की लापरवाही और नियमों के कारण नंबर वन टॉपर बनने से चूक गए। मनीष जांजगीर धुरकोट के रहने वाले हैं। परीक्षा से तीन महीने पहले ही उनके पिता दामोदर प्रसाद चल बसे। पिता शिक्षक थे, उनके हौसले से मजबूती के साथ पढ़ाई करने वाले मनीष पर पहाड़ टूट पड़ा। बावजूद इसके पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए उसने जी तोड़ मेहनत की थी। इसमें शिक्षकों ने सहयोग किया।
69 से बढ़कर 96 हुए नंबर
मनीष को बायोलॉजी में 69 अंक मिले थे। पुनर्मूल्यांकन के बाद उसके 27 अंक बढ़कर 96 हो गए और उसका प्रतिशत भी बढ़कर 93 से 97.40 हो गया। जबकि पहले नंबर के टॉपर शुभम बक्शी को 97.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। मामूली अंक से पहला टॉपर बनने से चूकने की वजह मनीष मंडल के नियमों को मान रहे हैं। अन्य विषयों में 99 अंक हैं। फिजिक्स में उन्हें 95 अंक मिले हैं। पुनर्मूल्यांकन इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि मंडल ने नियम बना रखे हैं कि 10 प्रतिशत अंक बढ़ने पर ही परिणाम परिवर्तित होंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडल और मूल्यांकनकर्ताओं की लापरवाही से चूके हैं।
मदारी की तरह घुमाया मंडल
बारहवीं के चौथे नंबर के टॉपर दुर्ग के इंद्रजीत (96.80) और पांचवें पर कैम्प रायपुर की रोहणी साहू (96.40) के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। रोहणी के पिता संतोष साहू कहते हैं कि मंडल ने मदारी की तरह घुमाया। बिना कारण के बच्ची का नाम रोका गया। इससे वह डिप्रेशन में थी।
दसवीं के दूसरे नंबर के टॉपर में भी आक्रोश
दसवीं में दूसरे नंबर के टॉपर कोरबा के अनुराग कौशिक (97.83) अंक से दूसरे नंबर पर हैं। उनके पिता आनंद कौशिक ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन नहीं कराते तो उनका बेटा पता ही नहीं चलता कि दूसरे नंबर का टॉपर है। मंडल में लापरवाही से कॉपियां जांची जा रही है। टॉपर अनुराग के भीतर इस बात को लेकर आक्रोश है।
अंतिम में 20 हो गए बाहर
अंतिम मेरिट सूची में 10वीं की अस्थायी टॉपटेन सूची के 28 टॉपर में 11 व 12वीं की 21 की सूची में 9 विद्यार्थी बाहर हो गए हैं। यानी कुल 20 बाहर हो गए हैं। जबकि बारहवीं में 7 और दसवीं में 8 नए छात्र अंदर हुए हैं। अंतिम मेरिट सूची के अनुसार 12वीं में 19 और दसवीं में 25 टॉपर शामिल हैं।
12वीं की अंतिम मेरिट सूची
12वीं में पहले पर बिलासपुर के शुभम बक्शी (97.60 प्रतिशत) दूसरे पर मनीष पटेल (97.40 प्रतिशत), तीसरे सुधांशु तिवारी और रांतिदेव राठौर (97 प्रतिशत), चौथे दुर्ग के इंद्रजीत (96.80), पांचवें पर कैम्प रायपुर की रोहणी साहू (96.40) और छठवें दुर्ग की माधवी साहू (96 प्रतिशत), सातवें पर रायपुर से श्रिया शुक्ला, कोरबा के आयुष पाण्डेय, बस्तर के गौरव देवांगन (95.80) आठवें पर दुर्ग की श्रुति गुप्ता, दुर्ग के श्रद्धानंद, भिलाई की शमिता गुप्ता (95.40) नौवें पर किशोरीराम देवांगन, दुर्ग की प्रगति अग्रवाल (95.20), दसवें नंबर पर बलौदाबाजार के नीरव तिवारी, भिलाई के राहुल देवांगन, दुर्ग के नवीन वर्मा , दुर्ग की ईशा पटेल (95 प्रतिशत) शामिल हैं।
10वीं की अंतिम सूची
दसवीं की नई टॉपटेन सूची में रायगढ़ के हेमंत कुमार साहू (99 प्रतिशत) दूसरे पर कवर्धा के सौरभ राजपूत व कोरबा के अनुराग कौशिक (97.83), तीसरे पर रायगढ़ की आयुषी साव (97.67), चौथे पर जांजगीर की आकृति राठौर, सुरुचि साहू (97.50), पांचवें पर रायगढ़ की वर्तिका कुमारी (97.33), छठवें पर कोरबा के विक्रम सिंह व मुंगेली के सोमनाथ यादव (97.17), सातवें पर बालोद के अनमोल पुरी व बालोद की चंद्रकला (97.17), आठवें पर एकता बेहरा, जानकी सपहा, निशिका गुप्ता, कपित साव (96.83), नौवें पर बालोद की प्रेरणा नंद , एकता साहू, एकांत चंद्राकर, राहुल देवांगन, अतुल पटेल, शिव पांडेय और पूजा पटेल (96.67) और दसवें पर बलौदा बाजार के शिव कुमार पांडेय, बेमेतरा के गजानन, कोरबा की पूजा पटेल, कोरिया की संध्या सिंह (96.50) शामिल हुए हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();