Facebook

Govt Jobs : Opening

अनुपस्थित बीईओ को जारी किया जाएगा शो-कॉज नोटिस- डीईओ

रायगढ़ । नईदुनिया न्यूज छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा प्रवक्ता शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि शिक्षा विभाग जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। बैठक में डीईओ आरएन हीराधर तथा कार्यालयीन सहयोगी तथा कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कर्मचारी नेताओं द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं पर डीईओ से चर्चा की गई। डीईओ द्वारा समस्याओं पर सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र निवारण करने की बात कही।
काफी लंबे समय से जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक नहीं हो रही थी फलस्वरूप कर्मचारियों के काफी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। कर्मचारी नेताओं द्वारा कर्मचारी हितैषी विभिन्न मांग यथा-पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने तथा सूची पर दावा आपत्ति आहुत करने की मांग रखी। कर्मचारियों के स्थायीकरण की कार्रवाई लंबित है। शीघ्र स्थायीकरण करने की मांग रखी गयी। निलंबित कर्मचारियों की शीघ्र बहाली करने की मांग रखी गई। हर माह वेतन पर्ची सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। शासन के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पत्रों का जवाब दिया जाए। सभी माध्यमिक शालाओं में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी नियुक्त किया जाए। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष दो जोड़ी वर्दी तथा एक गर्म कोट दिया जाए। बैठक में बताया गया कि ईपीएफ कटौती कार्यालय डीईओ का पत्र के निर्देशों का पालन आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। किसी भी संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी कर उस सूची पर दावा आपत्ति आहुत की जाए। साथ ही इसकी सूचना सभी कार्यालय संस्थाओं को भेजा जाए। इस तरह से तमाम लंबित मामलों व विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई।
अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई
कर्मचारी नेताओं द्वारा बैठक में कई बीईओ के अनुपस्थित होने तथा प्रतिनिधि भेजे जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर डीईओ द्वारा अनुपस्थित बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीईओ ने कर्मचारी हितार्थ विकासखंड में परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत करने व शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया। परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत करने तथा सटिक तैयारी के साथ संतोषप्रद जवाब देने सभी कर्मचारी नेताओं की ओर से शेख कलीमुल्लाह प्रवक्ता अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा आरएन हीराधर डीईओ रायगढ़ का आभार व्यक्त किया।
विभिन्न फेडरेशनों से उपस्थिति
परामर्शदात्री समिति की बैठक में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अनिल यादव, तहसील अध्यक्ष छग शिक्षक संघ मधुसुदन मिश्रा, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री नारायण प्रसाद त्रिवेदी, अध्यक्ष छग शिक्षक फेडरेशन लम्बोदर प्रसाद पटेल, अध्यक्ष छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ मनोज कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष खेमनिधी नायक, सचिव छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष विष्णु यादव, महामंत्री छग लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ देवेन्द्र साहु, छग शासकीय वाहन चालक यांत्रिकीय कर्मचारी संघ रामकुमार चौहान, अध्यक्ष मनमोहन पटेल, सचिव छग शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ पुरूषोत्तम दर्शन, सचिव छग प्रदेश शिक्षक संघ भरत लाल नामदेव, अध्यक्ष शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ विनय कुमार पाण्डेय, सचिव अशासकीय शिक्षक प्रबंधक संघ बीके प्रटराज आदि उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();