रायपुर. आदि
काल से ही वास्तु शास्त्र का मानव जीवन पर अच्छा बुरा प्रभाव बना रहता है।
नियम के मुताबिक कार्य करने पर निश्चित में सफलता मिलती है। वहीं अगर पर
इसे भूलने की भूल करते हैं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। यहां हम आपको
एक शिक्षक अलावा आम आदमी के जीवन पर भी वास्तु शास्त्र के उपयोग से पडऩे
वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं।
इन बिंदुओं में जानें वास्तु शास्त्र के प्रभाव
▶एक शिक्षक को अपने घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में एक पीले रंग का बल्ब जलाना चाहिए।
▶ शिक्षक के लिए ईशान कोण का अत्यंत महत्व होता है इसलिए भूखंड के इशान कोण में बोर ,कुंआ या जमीन के अंदर पानी की टंकी बनाना चाहिए।
▶
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का चित्र घर के ईशान कोण के पूर्वी दीवाल पर
लगानी चाहिए। मां सरस्वती के साथ ही साथ यदि उसमें पानी का चित्र हो तो और
भी लाभदायक होगा।
▶ आज रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल एरिया वायर मैश फेक्ट्री में वास्तु विजिट का संक्षिप्त वास्तु विवरण प्रस्तुत किया गया।