रायपुर | संवाददाता: आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षकों के 57866 पद रिक्त पड़े हैं.
जिस छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 19 लाख 53 हजार 5 सौ 56
है उसमें आदिम जाति कल्याण विभाग में ही शिक्षकों के 57 हजार 8 सौ 66 पद
रिक्त पड़े हुये हैं. इस विभाग में सेटअप के अनुसार शिक्षकों के 2 लाख 40
हजार 7 सौ 67 पद स्वीकृत हैं उसमें से करीब 24 फीसदी पद रिक्त पड़े हुये
हैं.
सरकारी आंकड़ों के अऩुसार छत्तीसगढ़ में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 19 लाख 53 हजार 5 सौ 56 है. इस तरह से छत्तीसगढ़ की करीब 13 फीसदी आबादी के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है दूसरी तरफ आदिम जाति कल्याण विभाग में ही शिक्षकों के 57,866 पद रिक्त पड़े हैं.
आज के रोजगारविहीन विकास के युग में जब निजी तथा सरकारी क्षेत्र में नौकरियों का अकाल पड़ा हुआ है, सरकारी शिक्षकों के पद इतनी बड़ी संख्या में रिक्त होना हैरत की बात है.
इस विभाग में केवल सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक पंचायत के 4425 पद, उच्च श्रेणी शिक्षक/ शिक्षक पंचायत के 11105 तथा व्याख्याता/ व्याख्याता पंचायत के 12,680 पद रिक्त हैं.
व्याख्याता/ व्याख्याता पंचायत के निम्न विषयों के पद रिक्त हैं.
* हिन्दी- 1146 पद.
* अँग्रेजी- 1568 पद.
* संस्कृत- 980 पद.
* गणित- 1825 पद.
* जीव विज्ञान- 1361 पद.
* भौतिकी- 1374 पद.
* रसायन- 1026 पद.
* इतिहास- 497 पद.
* राजनीति- 588 पद.
* अर्थशास्त्र- 356 पद.
* भूगोल- 408 पद.
* वाणिज्य- 1385
* उर्दू- 2
* कृषि- 114
* गृहविज्ञान- 54
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दी गई एक अलग जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पंचायत शिक्षकों के करीब 19 फीसदी पद, प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठक के 60 फीसदी पद, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों के 33 फीसदी पद, हाई स्कूल के प्राचार्य के 70 फीसदी पद तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के 39 फीसदी पद खाली पड़े हैं.
सरकारी आंकड़ों के अऩुसार छत्तीसगढ़ में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 19 लाख 53 हजार 5 सौ 56 है. इस तरह से छत्तीसगढ़ की करीब 13 फीसदी आबादी के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है दूसरी तरफ आदिम जाति कल्याण विभाग में ही शिक्षकों के 57,866 पद रिक्त पड़े हैं.
आज के रोजगारविहीन विकास के युग में जब निजी तथा सरकारी क्षेत्र में नौकरियों का अकाल पड़ा हुआ है, सरकारी शिक्षकों के पद इतनी बड़ी संख्या में रिक्त होना हैरत की बात है.
इस विभाग में केवल सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक पंचायत के 4425 पद, उच्च श्रेणी शिक्षक/ शिक्षक पंचायत के 11105 तथा व्याख्याता/ व्याख्याता पंचायत के 12,680 पद रिक्त हैं.
व्याख्याता/ व्याख्याता पंचायत के निम्न विषयों के पद रिक्त हैं.
* हिन्दी- 1146 पद.
* अँग्रेजी- 1568 पद.
* संस्कृत- 980 पद.
* गणित- 1825 पद.
* जीव विज्ञान- 1361 पद.
* भौतिकी- 1374 पद.
* रसायन- 1026 पद.
* इतिहास- 497 पद.
* राजनीति- 588 पद.
* अर्थशास्त्र- 356 पद.
* भूगोल- 408 पद.
* वाणिज्य- 1385
* उर्दू- 2
* कृषि- 114
* गृहविज्ञान- 54
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दी गई एक अलग जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पंचायत शिक्षकों के करीब 19 फीसदी पद, प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठक के 60 फीसदी पद, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों के 33 फीसदी पद, हाई स्कूल के प्राचार्य के 70 फीसदी पद तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के 39 फीसदी पद खाली पड़े हैं.