Facebook

Govt Jobs : Opening

तीन शिक्षकों पर निलंबन की डीईओ ने की कार्रवाई

जशपुरनगर. बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी के जंगल में शैक्षणिक भ्रमण के लिए गए छात्रों पर मधुमक्खी का हमला होने से एक की मौत मामले को लेकर तीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिराई गई है।
इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि मधुमक्खी के काटने से छात्र की मौत मामले में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक इंदु मिंज, जयनाथ बड़ा और फ्रांसिस्का खलखो को निलंबित करते हुए बगीचा मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

इसके साथ ही जशपुर ब्लॉक में कक्षा सातवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए उटपटांग सवाल बनाकर पेपर बच्चों को दिए जाने के मामले में जशपुर बीईओ धर्मेंद्र यादव एबीईओ कल्पना यादव और बीआरपी एसएस सिदार तीनों का एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। यह कार्रवाई डीईओ एसएन पंडा की ओर से की गई है।


यह था मामला : घटना बगीचा ब्लाक के ग्राम दुलही कतरी में घटित हुई थी, जहां बगीचा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम घुघरी हाईस्कूल के कक्षा 9 वीं में अध्यनरत 32 छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शनिवार सुबह लाया गया था। दुलही कतरी मंदिर के पास स्थित जंगल में बच्चे घूम रहे थे, तभी बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने पूरी टीम पर हमला कर दिया था। घटना में प्राचार्य कुर्रे सहित उनका परिवार भी प्रभावित हुआ था। बच्चों के लापता होने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। देर रात प्रशासनिक अमला बगीचा में जुटने लगा। रात करीब 11 बजे प्रशिक्षु डीएसपी पत्थलगांव नितेश गौतम, एसडीओपी राजेंद्र परिहार, बगीचा थाना प्रभारी एमजे फिरदौसी, तहसीलदार एके बंजारे, बीईओ एनएस पैंकरा, बीआरसी शंकर राम, एबीओ सुदर्शन पटेल दुलही कतरी जंगल पहुंचे थे। रात के 11 बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल व सैकड़ों ग्रामीण जंगल में गए और लापता बच्चों की तलाश में जुटे थी। सर्चिंग ऑपरेशन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();