Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों ने 5 सितंबर को होने वाले आंदोलन पर की चर्चा

शनिवार को शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक, कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक कल्याण आश्रम परिसर में हुई। इसमें जिले के 150 स्कूलों के 200 प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी 5 सितंबर को रायपुर में होने वाले प्रांत स्तरीय आंदोलन को लेकर चर्चा हुई और जशपुर जिले से भी बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों के भाग लेने पर विचार किया गया। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने मांगों का पुरजोर समर्थन किया और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

अनुदान प्राप्त शिक्षकों का संघ समतुल्य वेतनमान, नियमितिकरण, सातवां वेतनमान, शिक्षाकर्मियों की भर्ती, पदोन्नति नियम, पीएफ बैंक में जमा होने, शासकीय एजेंसी में स्थानांतरण आदि सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने वाला है। इन मांगों पर अगर 4 सितंबर तक कोई आदेश जारी नहीं होता है, तो 5 अगस्त से शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक-कर्मचारियों ने रायपुर के बूढ़ापारा में अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। इस बैठक में जिले से शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, उप प्रांताध्यक्ष भास्कर दत्त तिवारी,प्रांतीय प्रतिनिधि भूषण खलखो, आनंद शुक्ला, संरक्षक वासुदेव यादव, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, सचिव रविंद्र मिश्रा, प्रवीण सिंह, पास्कल खलखो, जोसफिन बरवा, रुचिर यदुवंशी, रुबेन खलखो, तेज तिर्की, गणेश गुप्ता, केपी यादव, आर गुप्ता, आर नंदे सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();