Facebook

Govt Jobs : Opening

अटैचमेंट में चल रहे 38 स्कूल में शिक्षक पदस्थ

कोरबा। नईदुनिया प्रतिनिधि जिला पंचायत से स्कूलों में पदस्थ अतिशेष 135 सहायक शिक्षक वर्ग-2 व 65 पंचायत शिक्षक वर्ग-3 को युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षक की कमी वाले स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें शिक्षकविहीन 38 ऐसे स्कूल थे जहां एकल शिक्षक प्रणाली के तौर पर अटैच के शिक्षक के भरोसे अध्यापन हो रहा था। युक्तियुक्त से इन प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति कर दी गई है।
शिक्षकों की सूची जिला पंचायत के अलावा ब्लॉक कार्यालय में भी जारी कर दी गई है। स्थानांतरित शिक्षकों को 7 दिवस के भीतर ज्वाइनिंग लेने का निर्देश दिया गया है।
अतिशेष शिक्षकों को लेकर पिछले तीन साल से अव्यवस्था की स्थिति देखी जा रही थी। स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने के बाद कई स्कूलों में दर्ज छात्र संख्या के लिहाज से अधिक थे। अतिशेष शिक्षक की पात्रता होने के बावजूद सेटअप की दुहाई देकर शिक्षक स्कूलों में जमे हुए थे। इधर कई ऐसे स्कूल थे, जहां दर्ज संख्या के लिहाज से शिक्षकों की तादाद इतनी कमी थी कि आधा समय बिना अध्यापन के ही गुजर रहा था। अब जबकि शिक्षकों की युक्तियुक्त के तहत पदस्थापना कर दी गई है, ऐसे में स्कूलों के अध्यापन कार्य में प्रगति आएगी। खासकर एकल शिक्षक वाले ऐसे स्कूल जहां शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की वजह से अटैच के शिक्षक से ही अध्यापन कराया जा रहा था। मूल विद्यालय से ही वेतन आहरण होने की वजह से शिक्षक अटैच स्कूल से समय-बे-समय गायब रहते थे। ऐसे में स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही थी। अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। वर्ग-तीन में नई भर्ती नहीं होने व वर्ग-दो में पदोन्नति होने की वजह से समस्या में सुधार नहीं आ रहा है। युक्तियुक्तकरण के तहत पदस्थापना की सूची जारी कर दी गई है। 7 दिवस के भीतर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलापᆬ कार्रवाई की जाएगी।
54 पदों में होगी पदोन्नति
सहायक शिक्षक 2 के 54 पदेन शिक्षकों का व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदोन्नति की जा रही है। इन शिक्षकों की नियुक्ति ऐसे स्कूलों में की जाएगी, जहां व्याख्याताओं की कमी है। व्याख्याता पंचायत के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत भी 148 पद में भर्ती की जानी है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पदस्थापना के लिए काउंसलिंग सिस्टम बंद होने की वजह से कई शिक्षक अब तक पदोन्नति को ठुकरा चुके हैं। ऐसे में पदोन्नति से पद भरा जाना जटिल साबित हो रहा है।
580 पद अब भी रिक्त
प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में पदोन्नति व सेवानिवृत्ति के चलते शिक्षकों की तादाद कम हो रही है। यही दशा हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी बनी हुई है। सभी वर्ग में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन स्तर पर एकमुश्त प्रयास नहीं होने की वजह से शिक्षकों की समस्या अब भी बरकार है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में सहायक शिक्षक, पंचायत शिक्षक व पंचायत व्याख्याता के 580 पद अब भी रिक्त हैं।
इन शिक्षकों की होगी पदोन्नति
विषय-पद
अंग्रेजी-06
गणित-13
विज्ञान-13
कामर्स-09
रसायन-06
स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की सूची मंगाई गई थी। लगभग 200 अतिशेष शिक्षकों को कम शिक्षक वाले स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार 7 दिवस के भीतर ज्वाइनिंग करना आवश्यक है।
- संदीप पांडेय, एपीएओ स्थापना

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();