Facebook

Govt Jobs : Opening

अतिशेष समायोजन सूची को शिक्षक संघ ने बताया त्रुटिपूर्ण

जांजगीर-चांपा. शिक्षक पंचा. ननि संघर्ष मोर्चा के घटक शालेय शिक्षक पंचा. ननि संघ और संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ जांजगीर चाम्पा का प्रतिनिधि मंडल ने जिलापंचायत जांजगीर चाम्पा के जिले एवं विभिन्न विकासखंडो में जारी की गई अतिशेष समायोजन सूची को त्रुटिपूर्ण और नियम के प्रतिकूल बताया।
उन्होंने इसे निरस्त कर नई सूची तैयार करने की मांग सीईओ जिलापंचायत अजित बसंत और जिला शिक्षाधिकारी जीपी भास्कर से की है तथा इसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर को भी सौंपकर सुधार करने की मांग की गई।

संघ ने अपने पत्र में अवगत कराया है कि अतिशेष की गणना में केवल शिक्षाकर्मियों को ही शामिल गया है। शाशकीय शिक्षक को सुरक्षित मान लिया गया है जबकि वे शिक्षाकर्मियों से कनिस्ट हंै। साथ ही शाशकीय शिक्षकों को विकल्प के आधार पर अन्य संकाय में समायोजित कर लिया गया, जबकि शिक्षाकर्मियों के विकल्प को खारिज कर अतिशेष मान लिया गया है। जबकि पूर्व में दोनों को एकसमान विषय पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दिया गया है। संघ ने शिक्षा कर्मियों के विकल्प को निरस्त करने संबंधी आदेश की मांग की है और किस आधार पर अतिशेष मानकर समायोजन किया जा रहा है इसकी मांग की है।
संघ ने बताया कि अतिशेष शिक्षा कर्मियों की संख्या जिले में समायोजन के लिए रिक्त पदों की संख्या की तुलना में 25 गुना है। ऐसे में समायोजन कैसे होगा और किसका होगा स्पस्ट करने की मांग की है। साथ ही बार-बार अतिशेष घोषित कर शिक्षा कर्मी को प्रताडि़त करने का विरोध किया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि अबकी बार यदि पदस्थापना किया जाता है तो स्थाई रूप से किया जाय। साथ ही तीन साल तक अतिशेष नहीं होगा, इसकी गारंटी दी जाए, तभी इस आदेश का पालन किया जाएगा, अन्यथा विरोध किया जाएगा। शासन के अनुसार पति-पत्नी आधार पर एक बार स्थानांतरण की सुविधा है। अत: इस आधार पर पदांकित शिक्षकों को समायोजन प्रक्रिया से मुक्त रखा जाय। विकलांग और गंभीर बिमारी से पीडि़त शिक्षक को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा जाय।


संघ ने अवगत कराया है कि इस समायोजन सूची में अतिशेष चिन्हांकित शिक्षक को बाहर भेजने से कई स्कूलों में एकल शिक्षक या अल्प शिक्षक की स्थिति निर्मित हो जाएगी। साथ ही अतिशेष की संख्या इतनी अधिक है कि इनका समायोजन संभव ही नही है। अत: जो शिक्षक समायोजन के तहत अन्य स्कूल में जाना चाहता है उससे विकल्प लेकर भेजा जाए। बाकी को चिन्हांकित कर उसी स्कूलों में रखा जाए। इस प्रकार समायोजन की प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाया जाए। इससे शिक्षक पंचायत सवर्ग में असंतोष निर्मित न हो। संघ ने जिलापंचायत के शिक्षा शाखा के एपीओ साहू और जिला शिक्षाधिकारी भास्कर से मौखिक में चर्चा कर विसंगतियों से अवगत करा दिया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();