Facebook

Govt Jobs : Opening

इन 20 शिक्षाकर्मी नेताओं को कर दिया गया सस्पेंड, बाकियों को खोज रही पुलिस

बैकुंठपुर. संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले २० शिक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षाकर्मी नगरीय निकाय, शिक्षक पंचायत संघ के जिला व विकासखण्ड स्तर के पदाधिकारी बताए गए हैं। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अमला शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं को ढूंढने निकल पड़ा है।


जानकारी के अनुसार जिला पंचायत ने हड़ताली शिक्षक पंचायत के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षाकर्मी अनाधिकृत रूप से आंदोलन में शामिल थे। ऐसे में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा था। मामले में बिना अनुमति के हड़ताल पर जाने वाले शिक्षक पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
कारण बताओ नोटिस का निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने के कारण पंचायत संवर्ग के 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिला पंचायत का कहना है कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरीत पाए जाने पर छत्तीसगढ पंचायत शिक्षक संवर्ग भर्ती एवं सेवा की शर्ते नियम 2012 तथा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत की कार्रवाई गई है।
वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक व पुलिस का अमला नगरीय निकाय, पंचायत शिक्षक संघ के जिला व विकासखंड स्तर के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने ढूंढने निकल पड़ा है। सोनहत, पटना व जनकपुर से संघ के एक-एक पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

विकासखण्ड मुख्यालय में अटैच किए गए
जिला पंचायत के अनुसार 20 पंचायत शिक्षकों को निलंबित कर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेें अटैच कर दिया गया है। इस दौरान निलंबित शिक्षाकर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

ये हैं निलंबित शिक्षाकर्मी
-उदय प्रताप सिंह, शिक्षक पंचायत हरफरा।
-गंगाधर पाण्डेय, शिक्षक पंचायत, पिपरडांड़।
-अशोक गुप्ता, शिक्षक पंचायत पटना।
-अशोक शर्मा, शिक्षक पंचायत अमहर।
-बृजेश शर्मा, शिक्षक पंचायत बुंदेली।
-सच्चिदानंद साहू, व्याख्याता पंचायत भरतपुर।
-हरिकांत अग्निहोत्री, व्याख्याता पंचायत मनसुख।
-चेतनारायण सिंह, व्याख्याता पंचायत कुड़ैली।
-शैलेंद्र कुमार गुप्ता, व्याख्याता पंचायत कुड़ैली।
-महेश प्रसाद शिवहरे, व्याख्याता पंचायत सारा।
-अशोक पैकरा, व्याख्याता पंचायत झरनापरा।
-संजय ताम्रकार, व्याख्याता पंचायत बुंदेली।
-अयुब लाल, व्याख्याता पंचायत बुंदेली।
-अनिल चंद्र बंजारे, व्याख्याता पंचायत सुंदरपुर।
-राम जूठन साहू, व्याख्याता पंचायत केंशगवां।
- ईश्वर लाल राजवाड़े, व्याख्याता पंचायत कटगोड़ी।
-मधुसूदन साहू, व्याख्याता पंचायत भरदा।
-डेगमन राम राजवाड़े, व्याख्याता पंचायत उधनापुर।
-के प्रफुल्ल रेड्डी, व्याख्याता पंचायत उधनापुर।
-प्रमोद कुमार पाण्डेय, व्याख्याता पंचायत खडग़वां।


हड़ताली शिक्षाकर्मियों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई
अभी यह पहली कार्रवाई है। जल्द ही व्यापक स्तर पर हड़ताली शिक्षाकर्मियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर हड़ताली 20 शिक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया है।
तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत कोरिया

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();