प्रकाश शर्मा/जांजगीर-चांपाः छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन प्रदेश के एक जिले में अभी हजारों शिक्षकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे में यह शिक्षक स्कूल खुलने की राह में रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं.
3 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने नहीं लगवाई वैक्सीन
दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से जुड़ा हुआ है. भले
ही जिले में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
लेकिन स्कूल खोलने की मंशा के सामने वैकसीनेशन नहीं कराने वाले शिक्षक
रोड़ा बन रहे हैं. जानकर हैरानी होगी की जांजगीर-चांपा जिले में 3 हजार से
ज्यादा शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे में यह शिक्षक
छात्रों और सहकर्मियों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं जिन्होंने
वैक्सीनेशन को हल्के में लिया है.
खास बात यह है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के तहत ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. जिन शिक्षकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनमें जिला मुख्यालय पर पदस्थ कई शिक्षक भी शामिल हैं. जब इस मामले में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से आंकड़ा मांगा गया कि जिले में कितने शिक्षकों को वैक्सीन नहीं लगी है, तो वह कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बता पाए. लेकिन 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों के वैक्सीन नहीं लगवाने की बात सामने आई हैं. अब सवाल यह है कि यह आंकड़े तो केवल सरकारी गुरूजनों के हैं निजी क्षेत्र में काम करने वालों का आलम क्या होगा यह बता पाना भी मुमकिन नहीं है. ऐसे में शिक्षकों का वैक्सीन नहीं लगवाना एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए डब्लूएचओ, केंद्र और राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन को जरूरी बताया है. अप्रैल से सभी आमोखास को टीका लगाया जा रहा है. हेल्थ वर्कर, एफएलडब्ल्यू, राजस्व, पुलिस विभाग के अलावा अन्य लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग के शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आ रही है. फिलहाल जिले में स्कूल खोल दिए गए हैं और शिक्षकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.