मध्यप्रदेश में 2011 के बाद 2018 में निकली 30000 पदों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2021 में भी पूरी नहीं हो पाई है,जब भी सरकार और विभाग या शिक्षा मंत्री जी से शिक्षकों की नियुक्ति की तारीख के बारे में पूछा जाता है तो हमेशा आश्वासन के रूप में एक नई तारीख बता दी जाती है।
वहीं
दूसरी और छत्तीसगढ़ के सीएम ने 2019 में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
के 14000 पदों पर नियुक्ति आदेश 31/07/2021 को जारी करके तुरंत नियुक्ति
करने की बात कही है। इससे मध्य प्रदेश के युवाओं में काफी रोष है क्योंकि
मध्यप्रदेश की शिक्षक भर्ती 2018 में निकली थी और छत्तीसगढ़ की शिक्षक
भर्ती 2019 में निकली थी पर 2019 की शिक्षक भर्ती पूरी हो सकती है तो 2018
की शिक्षक भर्ती अभी तक अधूरी क्यों रखी गई है।
सरकार
द्वारा बताए गए पहले कोरोना के बहाना फिर आवागमन की समस्या फिर नए सत्र
में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति सरी बाते पूरी हो चुका है स्कूल भी खुल
चुके है पर सरकार अपने वादे पर टिकी हुई नजर नहीं आ रही है क्योंकि सरकार
ने नए सत्र में शिक्षकों की नियुक्ति देने की बात कही थी।
इसलिए
मध्य प्रदेश के सीएम मामा शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन है कि
बेरोजगारों का चयन होने के बाद भी नियुक्ति ना हो पाना एक योग्यता पर
कुठाराघात है इसलिए समस्त चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव
से कार्यवाही करके निकाले जाए और समस्त चयनित शिक्षकों को अपने विद्यालय
में पद स्थापित किया जाए। निवेदक: नवीन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश चयनित शिक्षक