Facebook

Govt Jobs : Opening

Sarkari Naukri: 14 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती करेगी सरकार

 Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती करने की घोषणा की है. छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह भर्तियां स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत होंगी. बता दें कि सरकार ने इन भर्तियों की घोषणा 2019 में की थी. जिसकी नियुक्ति को लेकर अब आदेश जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में 31 जुलाई को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत 14 हजार 580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने की मंजूरी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह मंजूरी वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के बाद दी गई है. साथ ही इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Sarkari Naukri: वित्त विभाग के निर्देशानुसार होगा वेतन

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने लोक शिक्षण निदेशालय के आयुक्त को आदेश जारी किया है. जिसमें विभाग ने निर्देशित किया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत रूप से जारी किया जाना चाहिए. साथ ही नियुक्ति आदेश में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए कि परिवीक्षा अवधि के दौरान दिया जाने वाला वेतन वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार होगा.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();