Chhattisgarh Teachers News: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में सात हजार 188 पदों पर शिक्षकों की भर्ती कर ली है। इसके बाद न्यायालय में मामला जाने के कारण भर्ती की प्रक्रिया रोक दी है। यह जानकारी खुद स्कूल शिक्षा विभाग ने दी है। स्कूल शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि 2019 में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी।
चयन
प्रक्रिया कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई थी, कोविड महामारी की विषम
परिस्थितियों के बावजूद अब तक व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के कुल
सात हजार 188 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है।
व्याख्याता के इतने पदों पर नियुक्ति आदेश जारी
स्कूल
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्याख्याता के विज्ञापित तीन
हजार 177 पद में से 2 हजार 894 पदों में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका
है। इसी तरह शिक्षक के पांच हजार 897 विज्ञापित पद में से दो हजार 110 पदों
में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है साथ ही सहायक शिक्षकों के
विज्ञापित पद पांच हजार 506 पद में से 2 हजार 184 पदों में नियुक्ति आदेश
जारी किया जा चुका है।
ज्ञात
हो कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका में स्थगन आदेश
प्रभावशील होने के कारण बस्तर, सरगुजा संभाग के जिले और कोरबा जिले को
मिलाकर कुल 14 जिलों में सहायक शिक्षक और शिक्षक के पदों में नियुक्ति आदेश
जारी नहीं किया गया है।
एक
अन्य याचिका में संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाए जाने के आदेश
प्रभावशील होने के कारण शेष पदों पर चयनवार नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया
गया है। माननीय उच्च न्यायालय में शासन के द्वारा अपना पक्ष रखा गया है।
इसके बाद ही आगे नियुक्ति हो पाएगी ।