सूरजपुर। आज से पूरे प्रदेशभर में सभी स्कूल खुल गए हैं। शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इन बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक ही अपनी नियुक्ति लेने के लिए पिछले 3 दिनों से भटक रहा है।
दरअसल, राज्य सरकार के द्वारा सूरजपुर जिले में सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए पूरे प्रदेश से 100 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, इन सभी शिक्षकों को 14 जून तक जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र लेना था। लेकिन 14 जून को ही सभी शिक्षक सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए थे। लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है, लेकिन अभी भी ज्यादातर शिक्षक पिछले 3 दिनों से लगातार जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। नियुक्ति पाने के लिए ज्यादातर शिक्षक कई सौ किलोमीटर दूर से आए हैं, उनके पास ना तो रहने का ठिकाना है और ना ही अब खाने के लिए पैसे बचे है। इसके बावजूद इसके शिक्षा विभाग उनको नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा है। जिसको लेकर सभी सहायक शिक्षक परेशान हैं। वही इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग कुछ भी बोलने से बच रहा है।