रायपुर। Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के मुताबिक इस साल यानी 2022 में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 आयोजित की जाएगी।
ज्ञात हो कि इससे पहले 2020 तक शिक्षक पात्रता परीक्षा भी आमंत्रित की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उक्त परीक्षा 09 फरवरी 2022 को हुई थी। वहीं इस साल भी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022/सीजी टीईटी 2022 आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एससीईआरटी की ओर से पत्र भी जारी किया गया है।
सीजी टीईटी परीक्षा 2022 का सिलेबस भी नीचे दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार राज्य के मूल निवासियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें कि सीएम बघेल ने बजट में इसका ऐलान किया था। इसका लाभ राज्य के युवाओं को मिल रहा है।