कलेक्टर मुकेश बंसल ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने 9वीं से
लेकर 12वीं तक के छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का आधार
नंबर उनके बैंक खातों के साथ लिंक करने की कार्रवाई में तेजी लाने के
निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्थानांतरित किए गए सभी कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त करने नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को कहा। उन्होंनें भारमुक्ति उपरांत निर्धारित समय अवधि में नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंनें मानपुर महाविद्यालय भवन में बारिश का पानी रिसने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसकी मरमत कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए संपूर्ण तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंनें बैठक में जानकारी दी कि जिले में पूर्व में चलाये जा रहे शिशु शिक्षा केन्द्रों और शिक्षा गारंटी केन्द्रों का संचालन शासन द्वारा अब बंद कर दिया गया है। ऐसे केन्द्रों में बच्चों को पढ़ाने के काम में लगे लोगों को शिक्षक पंचायत के रूप में संविलियन कर नियुक्ति दी गई है।
सभी केंद्रों को बंद कराने कहा
श्री बंसल ने वर्तमान में जिले में संचालित होने वाले ऐसे सभी केन्द्रों को जांच कर तत्काल बंद कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुय कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ऐसे केन्द्रों के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भी अनुविाागीय राजस्व अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंनें जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। े जिले में वर्षा की स्थिति को देखते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्थानांतरित किए गए सभी कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त करने नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को कहा। उन्होंनें भारमुक्ति उपरांत निर्धारित समय अवधि में नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंनें मानपुर महाविद्यालय भवन में बारिश का पानी रिसने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसकी मरमत कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए संपूर्ण तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंनें बैठक में जानकारी दी कि जिले में पूर्व में चलाये जा रहे शिशु शिक्षा केन्द्रों और शिक्षा गारंटी केन्द्रों का संचालन शासन द्वारा अब बंद कर दिया गया है। ऐसे केन्द्रों में बच्चों को पढ़ाने के काम में लगे लोगों को शिक्षक पंचायत के रूप में संविलियन कर नियुक्ति दी गई है।
सभी केंद्रों को बंद कराने कहा
श्री बंसल ने वर्तमान में जिले में संचालित होने वाले ऐसे सभी केन्द्रों को जांच कर तत्काल बंद कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुय कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ऐसे केन्द्रों के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भी अनुविाागीय राजस्व अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंनें जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। े जिले में वर्षा की स्थिति को देखते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC