कांकेर/नरहरपुर| ढोढरापहर प्राइमरी स्कूल में भूत-प्रेत की अफवाह के बाद बीईओ ने हेडमास्टर की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया था। कर्मचारी संघ ने इसका विरोध करते हुए बीईओ से मुलाकात की। बीईओ का कहना था कि उन्होंने शिक्षक को डराने के लिए यह आदेश जारी किया है।
बीईओ ने खुद ही जारी आदेश के मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा है कि यूं ही आदेश जारी किया गया था, जिसे रद्द कर दिया जाएगा।
नरहरपुर बीईओ अजीम कुरैशी ने स्कूल को सामुदायिक भवन में लगाने व विभाग को फौरन सूचना नहीं देने पर 18 जनवरी को हेडमास्टर जगेराम बोध की दो वेतन वृद्धि व जनवरी का वेतन रोकने का आदेश दिया था। 19 जनवरी को इसका ग्रामीणों व कर्मचारियों ने विरोध किया। कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आदेश पर बीईओ कुरैशी से मिलकर आपत्ति जताई। संकुल समन्वयक कामलाल सोनबेर ने बताया कि आदेश पर बीईओ ने कहा कि उन्होंने शिक्षक को डराने के लिए आदेश जारी किया है। कर्मचारी फेडरेशन संघ के मंडल अध्यक्ष बीएन गजभिए ने भी बताया कि बीईओ ने कहा कि मैंने तो एेसे ही आदेश जारी कर दिया था। संघ की आपत्ति पर बीईओ ने आश्वासन दिया है कि मामले में किसी का वेतन नहीं रोका जाएगा। आदेश निरस्त कर दिया जाएगा।
आदेश निरस्त कर देंगे
संगठन ने लिखकर दिया है कि फिर से मामले की जांच की जाए। वेतन वृद्धि जांच होने तक रोकी गई है। स्थाई तौर पर नहीं रोकी है। जांच दो दिन में पूरी हो जाएगी। वेतन अभी नहीं रुका है। आदेश इसलिए जारी किया गया है की कर्मचारी छोटी-छोटी गलती ना करें। आदेश प्रक्रिया के तहत जारी किया गया है। जांच के बाद आदेश निरस्त कर लेंगे। अजीम कुरैशी, बीईओ, नरहरपुर
बीईओ ने खुद ही जारी आदेश के मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा है कि यूं ही आदेश जारी किया गया था, जिसे रद्द कर दिया जाएगा।
नरहरपुर बीईओ अजीम कुरैशी ने स्कूल को सामुदायिक भवन में लगाने व विभाग को फौरन सूचना नहीं देने पर 18 जनवरी को हेडमास्टर जगेराम बोध की दो वेतन वृद्धि व जनवरी का वेतन रोकने का आदेश दिया था। 19 जनवरी को इसका ग्रामीणों व कर्मचारियों ने विरोध किया। कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आदेश पर बीईओ कुरैशी से मिलकर आपत्ति जताई। संकुल समन्वयक कामलाल सोनबेर ने बताया कि आदेश पर बीईओ ने कहा कि उन्होंने शिक्षक को डराने के लिए आदेश जारी किया है। कर्मचारी फेडरेशन संघ के मंडल अध्यक्ष बीएन गजभिए ने भी बताया कि बीईओ ने कहा कि मैंने तो एेसे ही आदेश जारी कर दिया था। संघ की आपत्ति पर बीईओ ने आश्वासन दिया है कि मामले में किसी का वेतन नहीं रोका जाएगा। आदेश निरस्त कर दिया जाएगा।
आदेश निरस्त कर देंगे
संगठन ने लिखकर दिया है कि फिर से मामले की जांच की जाए। वेतन वृद्धि जांच होने तक रोकी गई है। स्थाई तौर पर नहीं रोकी है। जांच दो दिन में पूरी हो जाएगी। वेतन अभी नहीं रुका है। आदेश इसलिए जारी किया गया है की कर्मचारी छोटी-छोटी गलती ना करें। आदेश प्रक्रिया के तहत जारी किया गया है। जांच के बाद आदेश निरस्त कर लेंगे। अजीम कुरैशी, बीईओ, नरहरपुर