रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा
आयोग के चेयरमैन का पद सोमवार को रिक्त होने जा रहा है। दरअसल वर्तमान
चेयरमैन आरएस विश्वकर्मा सोमवार को रिटायर होने जा रहे हैं। वहीं कयास लगाए
जा रहे हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के अधिकारी के.आर पिस्दा
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के नए चेयरमैन हो सकते हैं।
बता दें कि पिस्दा वर्तमान में राजस्व
विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। सूत्र बताते हैं कि पिस्दा के चयन पर
राज्य सरकार ने मुहर भी लगा दी है।
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने हैं पिस्दा
के.आर पिस्दा राज्य प्रशासनिक सेवा के
अधिकारी है। उनकी 1982 में पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई
ती। इसके बाद वे होशांगावाद, भोपाल, जबलपुर में रहे। छत्तीसगढ़ में रायगढ़
जिला पंचायत सीईओ बनने के बाद वो दंतेवाड़ा और कांकेर कलेक्टर भी रहे। बाद
में वो शिक्षा विभाग में डायरेक्टर और सचिव के रूप में काम किया और अभी
मौजूदा वक्त में राजस्व विभाग के सचिव के पद पर पदस्थ हैं।
चेयरमैन पद पर आईपीएस का रहा है दबदबा
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से ही
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद पर IPS अफसरों का ही ज्यादातर दबदबा
रहा है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पहले चेयरमैन रिटायर्ड आईपीएस व पूर्व
डीजीपी श्रीमोहन शुक्ला थे। उसके बाद एक और पूर्व आईपीएस डीजीपी अशोक
दरबारी और उसके बाद आईएएस बीएल ठाकुर, प्रदीप कुमार जोशी भी चेयरमैन रहे।