Facebook

Govt Jobs : Opening

अब सहायक शिक्षकों की क्रमोन्नति 10 साल में होगी

भास्कर न्यूज | रायगढ़  प्रदेश के सहायक शिक्षकों को अब क्रमोन्नति 12 साल में नहीं बल्कि 10 साल में मिलेगा। राज्य शासन ने इसकी अवधि में कटौती की है। पहली क्रमोन्नति में दाे वर्ष और दूसरी क्रमोन्नति में 4 वर्ष की अवधि कम हुई है। इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं।


अब दस साल से काम करने वाले शिक्षकों का हर माह 1500 रुपए से ज्यादा का आर्थिक लाभ मिलेगा। शिक्षक संवर्ग में सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता को पहली क्रमोन्नति 12 वर्ष और दूसरी 24 वर्ष बाद दी जाती थी। शासन ने इसमें बदलाव किया है। अब क्रमोन्नति योजना को संशोधित कर शिक्षक तथा व्याख्याता संवर्ग को प्रथम समयमान वेतनमान दस वर्ष और द्वितीय समयमान वेतनमान 20 वर्ष किया गया है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जगदीश गोस्वामी ने बताया कि सहायक शिक्षकों को अभी प्रथम क्रमोन्नति 12 वर्ष व द्वितीय 24 वर्ष की सेवा के बाद ही दी जा रही थी। सहायक शिक्षकों को छोड़कर प्रदेश के सभी विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();