जांजगीर | जिला पंचायत के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत को व्यायाम
शिक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए बीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर
प्रस्ताव एवं पदक्रम की अनंतिम सूची प्रकाशित की गई है।
सूची में एक अप्रैल 2016 की स्थिति में सात वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षकों को शामिल किया गया है। दावा आपत्ति आगामी 20 मार्च तक की जा सकती है। वेबसाइट www.janjgir.champa.gov.in में अपलोड किया गया है।
सूची में एक अप्रैल 2016 की स्थिति में सात वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षकों को शामिल किया गया है। दावा आपत्ति आगामी 20 मार्च तक की जा सकती है। वेबसाइट www.janjgir.champa.gov.in में अपलोड किया गया है।