भास्कर संवाददाता | बैकुंठपुर जिले में जहां शिक्षा गुणवत्ता अभियान अपने चरम पर है वहीं सोनहत
विकासखंड के आला अधिकारी गुणवत्ता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। क्षेत्र
में संलग्नीकरण के प्रभाव से कई स्कूल जहां कभी शिक्षक हुआ करते थे वो
शिक्षकविहीन हो गए हैं और जहां दो शिक्षक पदस्थ थे वहां वर्तमान में एक ही
शिक्षक शेष हंै।
इससे पालकों में आक्रोश है। माध्यमिक शाला तंजरा के विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह के बालक आश्रम बंशीपुर संचालन के लिए आदेशित कर दिए जाने से संबंधित माध्यमिक शाला तंजरा अब एकल शिक्षकीय हो गया है जिससे भारी परेशानी होने लगी है। इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत बेलिया अध्यक्ष शाला पंबंधन एवं विकास समिति के साथ पालक संघ के अध्यक्ष राम चंद्र एवं अन्य ग्राम जनों ने कलेक्टर कार्यालय कोरिया में ज्ञापन सौंपकर शिक्षक आनंदप्रकाश को मूल शाला में वापस भेजे जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद श्यामाधार यादव, शंकर दयाल, शिव प्रताप सिंह, मनमोहन पटेल,रामविलास एवं अन्य ने बताया की माध्यमिक शाला तंजरा से बालक आश्रम बंशीपुर की दूरी लगभग 50 किमी है इतने दूर से शिक्षकों को संलग्न करना उचित नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शाला तंजरा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है तंजरा से नजदीकी हाई स्कूल की दूरी 12 किलोमीटर है। ऐसे में छात्रों को काफी दिक्कतें होंगी।
इससे पालकों में आक्रोश है। माध्यमिक शाला तंजरा के विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह के बालक आश्रम बंशीपुर संचालन के लिए आदेशित कर दिए जाने से संबंधित माध्यमिक शाला तंजरा अब एकल शिक्षकीय हो गया है जिससे भारी परेशानी होने लगी है। इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत बेलिया अध्यक्ष शाला पंबंधन एवं विकास समिति के साथ पालक संघ के अध्यक्ष राम चंद्र एवं अन्य ग्राम जनों ने कलेक्टर कार्यालय कोरिया में ज्ञापन सौंपकर शिक्षक आनंदप्रकाश को मूल शाला में वापस भेजे जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद श्यामाधार यादव, शंकर दयाल, शिव प्रताप सिंह, मनमोहन पटेल,रामविलास एवं अन्य ने बताया की माध्यमिक शाला तंजरा से बालक आश्रम बंशीपुर की दूरी लगभग 50 किमी है इतने दूर से शिक्षकों को संलग्न करना उचित नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शाला तंजरा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है तंजरा से नजदीकी हाई स्कूल की दूरी 12 किलोमीटर है। ऐसे में छात्रों को काफी दिक्कतें होंगी।