भास्कर न्यूज | जशपुरनगर निदान के नोडल अधिकारियों से मिली फीडबैक के आधार पर कार्रवाई होने से
निदान का असर दिखने लगा है। स्कूलों में शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति और
अध्यापन कार्य पर ध्यान नहीं देने पर कलेक्टर ने दुलदुला जनपद सीईओ और बीईओ
को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीईओ जनपद पंचायत ने कार्रवाई करते
हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
1 मार्च को दुलुदला जनपद के नोडल अधिकारी ने कलेक्टर को बताया था कि प्राथमिक शाला ढारेन और भिरगोली के शिक्षक अनियमित रूप से स्कूल आते हैं और उनके द्वारा अध्यापन में रुचि नहीं लिया जाता है।
इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ और बीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीईओ ने प्राथमिक शाला ढारेन मे पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत ओम प्रकाश जांगड़े और प्राथमिक शाला भिरगोली में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत सुकरू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय दुलदुला बीईओ कार्यालय होगा।
1 मार्च को दुलुदला जनपद के नोडल अधिकारी ने कलेक्टर को बताया था कि प्राथमिक शाला ढारेन और भिरगोली के शिक्षक अनियमित रूप से स्कूल आते हैं और उनके द्वारा अध्यापन में रुचि नहीं लिया जाता है।
इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ और बीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीईओ ने प्राथमिक शाला ढारेन मे पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत ओम प्रकाश जांगड़े और प्राथमिक शाला भिरगोली में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत सुकरू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय दुलदुला बीईओ कार्यालय होगा।