बिलासपुर| प्रभारी डीईओ ने बैमा के एक शिक्षक को देवरीखुर्द स्कूल में अटैच
कर दिया था। इस मामले में देवरीखुर्द प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी से
मार्गदर्शन मांगा था। जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय ने प्रभार ग्रहण
करने के बाद स्थिति का जायजा लेकर प्रभारी डीईओ के आदेश को निरस्त करते
हुए शिक्षक को पूर्व के पदस्थ स्थान पर ज्वाॅइन करने आदेश जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय के दुर्घटना में घायल होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। इनका प्रभार सहायक संचालक एसके काठले संभाल रहे थे। इस दौरान काठले ने एक शिक्षक का अटैचमेंट भी कर दिया। जबकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों का स्थानांतरण करने का अधिकार नहीं हैं। प्रभारी को तो केवल प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद भी प्रभारी डीईओ काठले ने बैमा के शिक्षक होशेलाल टंडन को देवरीखुर्द स्कूल में अटैच कर दिया था। जबकि यहां पहले से ही स्वीकृति से अधिक 5 शिक्षक हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय के दुर्घटना में घायल होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। इनका प्रभार सहायक संचालक एसके काठले संभाल रहे थे। इस दौरान काठले ने एक शिक्षक का अटैचमेंट भी कर दिया। जबकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों का स्थानांतरण करने का अधिकार नहीं हैं। प्रभारी को तो केवल प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद भी प्रभारी डीईओ काठले ने बैमा के शिक्षक होशेलाल टंडन को देवरीखुर्द स्कूल में अटैच कर दिया था। जबकि यहां पहले से ही स्वीकृति से अधिक 5 शिक्षक हैं।