जांजगीर-चांपा.
नवागढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पीएल कौशिक व सहा. विखं. शिक्षा अधिकारी
राजीव नयन शर्मा ने गुरुवार को कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
वह प्रात: 07.30 बजे जनपद प्राथमिक शाला पेण्ड्री पहुंचे, जहां प्रधान पाठक शारदा तिवारी व सहायक शिक्षक पंचायत रश्मी द्विवेदी को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे।
इसी तरह शापूमा शाला पेंड्री में शिक्षक भुवनेश्वर चन्द्रा को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे। शाप्राशा सुकली में सहा. शिक्षक पंचायत जानकी पटेल को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
शापूमा शाला सुकली में शाला बंद पाया गया। टीम प्रात: 8.30 बजे शापूमाशा सेमरा पहुंची तो वहां भी ताला लटका मिला।
8.40 बजे शासकीय नवीन प्राथ. शाला राछाभांठा भी बंद मिला। इसी प्रकार शाप्राशा साजापाली कचंदा, शाप्राशा किरीत, शापूमाशा किरीत एवं शापूमाशा नेगूरडीह भी निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए।
बीईओ ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहा. शिक्षक पंचायत और शिक्षक पंचायत का एक दिन का वेतन काटने साथ ही
अनुपस्थित प्रधान पाठकों एवं उच्च वर्ग शिक्षकों का उक्त दिवस का अवैतनिक करने हेतु उच्च अधिकारियों से अनुशंसा किया है।
वह प्रात: 07.30 बजे जनपद प्राथमिक शाला पेण्ड्री पहुंचे, जहां प्रधान पाठक शारदा तिवारी व सहायक शिक्षक पंचायत रश्मी द्विवेदी को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे।
इसी तरह शापूमा शाला पेंड्री में शिक्षक भुवनेश्वर चन्द्रा को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे। शाप्राशा सुकली में सहा. शिक्षक पंचायत जानकी पटेल को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
शापूमा शाला सुकली में शाला बंद पाया गया। टीम प्रात: 8.30 बजे शापूमाशा सेमरा पहुंची तो वहां भी ताला लटका मिला।
8.40 बजे शासकीय नवीन प्राथ. शाला राछाभांठा भी बंद मिला। इसी प्रकार शाप्राशा साजापाली कचंदा, शाप्राशा किरीत, शापूमाशा किरीत एवं शापूमाशा नेगूरडीह भी निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए।
बीईओ ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहा. शिक्षक पंचायत और शिक्षक पंचायत का एक दिन का वेतन काटने साथ ही
अनुपस्थित प्रधान पाठकों एवं उच्च वर्ग शिक्षकों का उक्त दिवस का अवैतनिक करने हेतु उच्च अधिकारियों से अनुशंसा किया है।