Facebook

Govt Jobs : Opening

कई स्कूलों में ताला लटका मिला, बीईओ ने दिया नोटिस एक दिन का कटेगा वेतन

भास्कर न्यूज | जांजगीर-चांपा अप्रैल में स्कूल खोलने का फरमान सरकार का है, लेकिन इसे शिक्षक शिक्षिकाएं गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। स्कूलों में तो शिक्षक शिक्षिकाओं ने आने जाने के लिए दिन तय कर लिया है। गुरूवार को नवागढ़ बीईओ ने निरीक्षण किया तो कई स्कूलों में समय से एक घंटा पहले ही ताला लटक गया था तो कई स्कूलों में स्टाफ आए ही नहीं थे। सभी को बीईओ ने शोकाज नोटिस जारी किया है।


विकासखंड नवागढ़ के बीईओ पीएल कौशिक एवं एबीईओ राजीवनयन शर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण गुरूवार को किया। सुबह 07.30 बजे दोनोंं अधिकारी जनपद प्राथमिक शाला पेंड्री पहुंच गए थे। यहां शारदा तिवारी प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक पंचायत रश्मि द्विवेदी ही पहुंची थीं। इनके अलावा स्कूल का एक भी स्टाफ नहीं पहुंचा था। इसी प्रकार मिडिल स्कूल पेंड्री में भुवनेश्वर चन्द्रा को छोड़कर अन्य समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं अनुपस्थित थे। सुबह 7.50 बजे दोनो अधिकारी शासकीय प्राइमरी स्कूल सुकली पहुंचे। यहां पूरा स्टाफ ही गायब मिला। यहां केवल श्रीमती जानकी पटेल ही स्कूल में थीं। मिडिल स्कूल सुकली में ताला लगा था। सुबह 8.30 बजे मिडिल स्कूल सेमरा, 8.40 बजे शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल राछाभांठा, शासकीय प्रायमरी स्कूल साजापाली, कचंदा, शासकीय प्रायमरी स्कूल किरित, शासकीय मिडिल स्कूल किरित एवं शासकीय मिडिल स्कूल नेगूरडीह निरीक्षण के दौरान बंद थे।

उपस्थिति देखने करते रहेंगे निरीक्षण

बीईओ पीएल कौशिक ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं को शोकाज नोटिस दी गई है, उनका एक दिन का तनख्वाह भी काटा जाएगा तथा अनुपस्थित प्रधान पाठकों एवं उच्च वर्ग शिक्षकों का उक्त दिवस का अवैतनिक करने के लिए उच्च कार्यालय को अनुशंसा की गई है। स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थित रोकने के लिए बार-बार निरीक्षण किया जाएगा और एक शिक्षक की दो बार लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();