रायपुर.गर्मी
की छुट्टियां शुरू हो गई हैं लेकिन रायपुर के दो शिक्षक छुट्टी में भी
गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह पहल टेकारी के शासकीय हायर
सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डीके बोदेले व शिक्षक बीआर साहू की है। वे रोज
रायपुर से 20 किमी दूर सुबह पांच बजे टेकारी से लगे छह गांवों में पढ़ाने
जाते हैं। स्कूल का एक भी बच्चा न छूट जाए इसलिए वे हर दिन अलग-अलग गांव
कक्षाएं लगाते हैं।
प्रिंसिपल
कहते हैं कि हमारे पास परिजनों के फोन नंबर हैं। उन्हें वाॅट्सएप या फोन
करके सूचना दे देते हैं कि हम कब-कहां पढ़ाने जाएंगे। उनका कहना है कि
छुट्टियों में कई बच्चे तो होमवर्क ही नहीं करते हैं, कई को सवालों का हल
नहीं मिलता तो वे होमवर्क नहीं कर पाते। इसलिए पिछले महीने हमने यह शुरुआत
की।