भास्कर संवाददाता |बैकुण्ठपुर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला इकाई कोरिया के द्वारा
अपनी मांगों को लेकर 17 जुलाई को सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में
जिले के सभी विकासखंडों के शिक्षक पंचायत शामिल हुए।
सत्याग्रह आंदोलन के दौरान सभी उपस्थित शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला बोला।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला इकाई कोरिया के द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रदर्शन किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरिया जिले में बीते 5 सालों से शिक्षक पंचायत की पदोन्नति न होने ,वेतन भुगतान का कोई समय न होने ,इसके साथ ही शिक्षकों की क्रमोन्नति, लंबित भुगतान जैसी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला कोरिया इकाई द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिले के पांचों विकासखंड के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए । प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत सीइओ व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में एक और जहां जोगी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम पहुंची तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी भी शिक्षकों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शन सत्याग्रह के दौरान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन के बाद जब शिक्षा कर्मी जिला पंचायत पहंुचे तो वहां ज्ञापन लेने कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के मंथन कक्ष में पहुंचा यहां भी कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसे लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा गया। शिक्षकों के प्रदर्शन के चलते अधिकांश स्कूलों में आज पढाई ठप रही। इनमें से कई ऐसे स्कूल भी थे जो एकल शिक्षकीय हैं। वहां बच्चे स्कूल पहुंचे और मध्याह्न भोजन कर चलते बने।
सत्याग्रह आंदोलन के दौरान सभी उपस्थित शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला बोला।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला इकाई कोरिया के द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रदर्शन किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरिया जिले में बीते 5 सालों से शिक्षक पंचायत की पदोन्नति न होने ,वेतन भुगतान का कोई समय न होने ,इसके साथ ही शिक्षकों की क्रमोन्नति, लंबित भुगतान जैसी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला कोरिया इकाई द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिले के पांचों विकासखंड के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए । प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत सीइओ व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में एक और जहां जोगी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम पहुंची तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी भी शिक्षकों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शन सत्याग्रह के दौरान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन के बाद जब शिक्षा कर्मी जिला पंचायत पहंुचे तो वहां ज्ञापन लेने कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के मंथन कक्ष में पहुंचा यहां भी कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसे लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा गया। शिक्षकों के प्रदर्शन के चलते अधिकांश स्कूलों में आज पढाई ठप रही। इनमें से कई ऐसे स्कूल भी थे जो एकल शिक्षकीय हैं। वहां बच्चे स्कूल पहुंचे और मध्याह्न भोजन कर चलते बने।