Facebook

Govt Jobs : Opening

इस शिक्षा सत्र में कहीं शिक्षकों की मांग तो कहीं हटाने की लग रही गुहार

नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों की नई पुरानी समस्या भी सामने आने लगी है। जिसके निराकरण के लिए ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं। इन समस्याओं में सबसे अधिक शिक्षकों की समस्या है। अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी है, जिसकी पूर्ति की मांग की जा रही है।
वहीं जहां शिक्षक पदस्थ है वहां उनकी हरकतों से परेशान ग्रामीण उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत पोटगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में एग्रीकल्चर विषय नहीं होने के कारण 11वीं के 20 छात्रों को मजबूरी में आर्ट की पढ़ाई करनी पड़ रही है। जबकि इन छात्रों ने एग्रीकल्चर विषय में पढ़ाई करने फार्म भरा था।

भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के गोटापारा स्थित प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ हेड मास्टर की कार्यशैली से ग्रामीण खासे परेशान है। समिति अध्यक्ष लालाराम गोटा, शैलेंद्री दर्रो,मोनिका, हेमलाला, दयाबती समेत अन्य ने बताया हेड मास्टर पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समिति ने उक्त हेड मास्टर को हटाने की मांग की है।

कई दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे शिक्षक

मुरनार व उदनपुर मिडिल स्कूल एक साथ लगाने की मांग

कोयलीबेड़ा के मुरनार व उदनपुर की मिडिल स्कूल को ग्रामीणों ने एक साथ लगाने की मांग की है। उदनपुर सरपंच सोनबत्ती ने बताया उदनपुर में बच्चों की दर्ज संख्या 40 है लेकिन यहां शिक्षक एक मात्र पदस्थ है। जबकि निकट के गांव मुरनार में दर्ज संख्या 11 है और शिक्षकों की संख्या तीन है। मुरनार स्कूल को भी उदनपुर में ही लगाई जाए।

नक्सली घटना हुई तो स्कूल जाना ही बंद

भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परवी के सरपंच व ग्रामीणों ने गांव में छात्रावास खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया ग्राम खड़का, भुरका समेत आसपास के कई गांव के बच्चे 13 किमी की दूरी तय कर परवी के पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचते हैं। रास्ते में नदी नाले भी पड़ते है जिसके कारण उन्हें पैदल आना पड़ता है। आलम यह है कि हाल में खड़के में हुई नक्सली घटना के बाद कई दिन तक बच्चे स्कूल ही नहीं आए। सरपंच गोकुल राम नेताम, राधे राम मंडावी, घनसिंग, बज्जूराम आदि ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए तत्काल परवी में छात्रावास खोलने की मांग की है।

106 छात्र-छात्राओं पर केवल दो शिक्षक

इसी तरह नरहरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बनसागर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मात्र दो ही शिक्षक पदस्थ है। ग्रामीणों के अनुसार इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसे लेकर पालकों में रोष है। ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षक की मांग की है। मांग करने वालों में सरपंच सियाबत्ती, जोहन कुंजाम, रमेश गंगबेर, राम कृष्णा आदि शामिल थे। ग्राम चिल्हाटी मिडिल स्कूल में वर्तमान में दर्ज संख्या 106 है। जबकि यहां प्रधान अध्यापक समेत दो ही शिक्षक पदस्थ है। जिसमें से प्रधान अध्यापक के संकुल समन्वय भी है। जिससे यहां की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षक पदस्थ करने की मांग की है।

पढ़ाने में शारीरिक रूप से असमर्थ शिक्षक

नरहरपुर विकासखंड के ग्राम सिंगारवाही के प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक फगनू राम मरकाम को ग्रामीण इस लिए हटाना चाहते हैं कि वह लकवे की वजह से स्कूल में पढ़ाने में असमर्थ है। शाला विकास समिति अध्यक्ष रामकुमार, ग्रामीण राकेश वट्टी, झाड़ूराम, झड़ीराम ने बताया विकलांगता की वजह से प्रधान अध्यापक अपना नाम तक नहीं लिख पाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया इसकी कई बार शिकायत खंड शिक्षा कार्यालय में की गई। लेकिन आजतक उन्हें नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने तत्काल प्रधान अध्यापक को हटाने की मांग की है।

संस्कृत विषय का पद स्वीकृत ही नहीं

पखांजुर इलाके के ग्राम बारदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ संस्कृत विषय के व्याख्याता दामेसाय बघेल पर ग्रामीणों ने स्कूल में राजनीति करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण अभिलाल समरथ, आनंद कश्यप, लच्छुराम कोमरे आदि ने कहा स्कूल में संस्कृत विषय का पद ही स्वीकृत नहीं है। हाईस्कूल में जो संस्कृत का पद है उसमें पहले ही शिक्षक पदस्थ है। जिसके चलते यहां पदस्थ व्याख्याता दामेसाय बघेल स्कूल में राजनीति कर वहां का माहौल खराब कर रहे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल व्याख्याता को हटाने की मांग की है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();