कोरबा। नईदुनिया प्रतिनिधि शिक्षाकर्मी हड़ताल से स्कूल में बच्चों
की उपस्थिति में लगातार गिरावट आने लगी है। परीविक्षावधि व दूसरे जिले से
स्थानांतरण होकर पहुंचे शिक्षकों को हड़ताल से वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया
गया था। अल्टीमेटम के अंतिम दिन 224 शिक्षक हड़ताल से लौट गए हैं।
इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आ रही है। अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियमित शिक्षकों के अवकाश को निरस्त कर दिया है। प्रशासन स्तर पर बर्खास्तगी निर्देश जारी करने की रणनीति बनाई जा रही है।
शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के छठवें दिन परीविक्षावधि व स्थानांतरण वाले 224 शिक्षक हड़ताल से वापस स्कूल लौट गए है। शिक्षकों को शनिवार तक वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था। रविवार को अवकाश होने के कारण कई शिक्षकों ने अभी तक स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं दी है। सोमवार को ही स्थिति स्पष्ट होगी। नियमिति शिक्षक स्कूलों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम नजर आ रहे हैं। शिक्षक संगठन में हड़ताल को लेकर एकता नहीं होने से कई ऐसे भी शिक्षाकर्मी हैं, जो स्कूल से अवकाश लेकर हड़ताल पर जाने की बजाय घर में ही आराम पᆬरमा रहे हैं। हड़ताल से स्कूल बंद होने जैसी स्थिति को नियंत्रण में लाने प्रशासन ने नियमित शिक्षकों का आगामी अवकाश निरस्त कर दिया है। अधिकांश शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर डटे होने के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होने लगी है। हड़ताल जारी होने से प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर कारगर कदम उठाने में शासन प्रशासन की नाकामी से अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं।
बाक्स
शहर में भी हड़तालियों की बढ़ी तादात
प्रारंभ में ग्रामीण क्षेत्र से हड़ताली शिक्षकों की अधिकता थी। परीविक्षावधि के शिक्षकों के लौटने के बाद अब हड़ताल में शामिल होने के लिए नगरीय निकाय के शिक्षकों की अधिकता देखी जा रही है। शिक्षकों के अलावा शिक्षिकाएं भी खासी तादाद में हड़ताल में शामिल हो रही हैं। शिक्षकों को हड़ताल की स्थिति नियंत्रण में रखने शिक्षा विभाग के अटैच शिक्षकों को वापस बुलान के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी पंचायत शिक्षक अटैच पर चल रहे हैं।
बाक्स
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि टली
स्कूलों में 27 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि टल गई है। परीक्षा टलने से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर अधिक असर हुआ है। परीक्षा के लिए विभाग ने अभी तिथि निर्धारित नहीं किया है। अध्यापन जारी रखने के लिए पंचायत स्तर पर शिक्षकों की व्यवस्था करने की कवायद पᆬेल नजर आ रही है। हड़ताल लंबे समय तक जारी रही, तो इसका असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर होगा।
बाक्स
कहां कितने हड़ताल पर
कटघोरा566
कोरबा678
करतला823
पोड़ी-उपरोड़ा1113
पाली871
वर्सन
शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में 27 नवंबर से आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीविक्षावधि के शिक्षक काम पर वापस लौट रहे हैं। तालाबंद जैसी स्थिति निर्मित नहीं होने दी जाएगी। अध्यापन जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में सुधार की जा रही है।
- डीके कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी
इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आ रही है। अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियमित शिक्षकों के अवकाश को निरस्त कर दिया है। प्रशासन स्तर पर बर्खास्तगी निर्देश जारी करने की रणनीति बनाई जा रही है।
शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के छठवें दिन परीविक्षावधि व स्थानांतरण वाले 224 शिक्षक हड़ताल से वापस स्कूल लौट गए है। शिक्षकों को शनिवार तक वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था। रविवार को अवकाश होने के कारण कई शिक्षकों ने अभी तक स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं दी है। सोमवार को ही स्थिति स्पष्ट होगी। नियमिति शिक्षक स्कूलों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम नजर आ रहे हैं। शिक्षक संगठन में हड़ताल को लेकर एकता नहीं होने से कई ऐसे भी शिक्षाकर्मी हैं, जो स्कूल से अवकाश लेकर हड़ताल पर जाने की बजाय घर में ही आराम पᆬरमा रहे हैं। हड़ताल से स्कूल बंद होने जैसी स्थिति को नियंत्रण में लाने प्रशासन ने नियमित शिक्षकों का आगामी अवकाश निरस्त कर दिया है। अधिकांश शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर डटे होने के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होने लगी है। हड़ताल जारी होने से प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर कारगर कदम उठाने में शासन प्रशासन की नाकामी से अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं।
बाक्स
शहर में भी हड़तालियों की बढ़ी तादात
प्रारंभ में ग्रामीण क्षेत्र से हड़ताली शिक्षकों की अधिकता थी। परीविक्षावधि के शिक्षकों के लौटने के बाद अब हड़ताल में शामिल होने के लिए नगरीय निकाय के शिक्षकों की अधिकता देखी जा रही है। शिक्षकों के अलावा शिक्षिकाएं भी खासी तादाद में हड़ताल में शामिल हो रही हैं। शिक्षकों को हड़ताल की स्थिति नियंत्रण में रखने शिक्षा विभाग के अटैच शिक्षकों को वापस बुलान के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी पंचायत शिक्षक अटैच पर चल रहे हैं।
बाक्स
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि टली
स्कूलों में 27 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि टल गई है। परीक्षा टलने से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर अधिक असर हुआ है। परीक्षा के लिए विभाग ने अभी तिथि निर्धारित नहीं किया है। अध्यापन जारी रखने के लिए पंचायत स्तर पर शिक्षकों की व्यवस्था करने की कवायद पᆬेल नजर आ रही है। हड़ताल लंबे समय तक जारी रही, तो इसका असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर होगा।
बाक्स
कहां कितने हड़ताल पर
कटघोरा566
कोरबा678
करतला823
पोड़ी-उपरोड़ा1113
पाली871
वर्सन
शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में 27 नवंबर से आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीविक्षावधि के शिक्षक काम पर वापस लौट रहे हैं। तालाबंद जैसी स्थिति निर्मित नहीं होने दी जाएगी। अध्यापन जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में सुधार की जा रही है।
- डीके कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी