मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त शिक्षकों का भयादोहन बंद करें। शिक्षक संघ
इसे सहन नहीं करेगा। उक्त बातें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष अर¨वद कुमार ¨सह ने कही। वे रविवार को स्थानीय सूदना बीआरसी
में शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक में बोल रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अर¨वद ने कहा कि भयादोहन से आक्रोशित शिक्षक अब आंदोलन करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को पलामू के उपायुक्त के रवैया के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसमें संजय कुमार ¨सह, अरूण कुमार ¨सह, अनिल ¨सह, विनय मांझी, जगन्नाथ ¨सह, राम प्रवेश पासवान, शंभू मिस्त्री, राजनंदन प्रभाकर, राजू कुमार राहुल, राजीव कुमार, जावेद खान, मुमताज अंसारी, दुर्गा राम, उमाशंकर पासवान, अली इमाम, शमसुद्दीन मियां, ज्यो¨तदु राम, श्यामलाल उरांव, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र मिश्र, अखिलेश ¨सह, चंद्रशेखर दूबे, कृष्णनंदन राम, उषा, धर्मेंद्र पाल, उमेश नारायण ¨सह, धनंजय कुमार ¨सह, जगदीश चौधरी, शैफुल इस्लाम, विजय कुमार झा, तस्लीम अहमद, विनय कुमार ¨सह, राम प्रवेश राम, मंजू कुमारी, विजय कुमार गुप्ता, अजय प्रकाश, सरोज कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ग्रेड चार में प्रोन्नति के उपरांत 12 शिक्षकों के निलंबन मुक्त कराने, प्रतिनियोजित शिक्षकों को उनके इच्छित विद्यालय में पदस्थापन होने तक प्रतिनियोजन को बरकरार रखने की मांग की गई। प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों यथा कामर्स, उर्दू व इंटर को उनका हक दिलाने, ग्रेड तीन में प्रोन्नति के लिए रणनीति, अनुकंपा से नियुक्त शिक्षकों को नियुक्त तिथि से ग्रेड वन दिलाए जाने के प्रयास की समीक्षा की गई। ¨हदी विद्यापीठ देवघर से स्नातक शिक्षकों को उचित प्रोन्नति देने, गढ़वा व लातेहार सहित झारखंड के सभी जिलों में सचिव मानव संसाधन विकास विभाग के ज्ञापांक 3027 के अनुरूप मैट्रिक व इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का वेतनमान दिलाने पर जोर दिया गयाप। नवनियुक्त शिक्षकों को सीपीएफ से जीपीएफ में कंवर्शन, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने व शिक्षकों को गैर शिक्षणिक कार्य से दूर रखने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अर¨वद ने कहा कि भयादोहन से आक्रोशित शिक्षक अब आंदोलन करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को पलामू के उपायुक्त के रवैया के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसमें संजय कुमार ¨सह, अरूण कुमार ¨सह, अनिल ¨सह, विनय मांझी, जगन्नाथ ¨सह, राम प्रवेश पासवान, शंभू मिस्त्री, राजनंदन प्रभाकर, राजू कुमार राहुल, राजीव कुमार, जावेद खान, मुमताज अंसारी, दुर्गा राम, उमाशंकर पासवान, अली इमाम, शमसुद्दीन मियां, ज्यो¨तदु राम, श्यामलाल उरांव, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र मिश्र, अखिलेश ¨सह, चंद्रशेखर दूबे, कृष्णनंदन राम, उषा, धर्मेंद्र पाल, उमेश नारायण ¨सह, धनंजय कुमार ¨सह, जगदीश चौधरी, शैफुल इस्लाम, विजय कुमार झा, तस्लीम अहमद, विनय कुमार ¨सह, राम प्रवेश राम, मंजू कुमारी, विजय कुमार गुप्ता, अजय प्रकाश, सरोज कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ग्रेड चार में प्रोन्नति के उपरांत 12 शिक्षकों के निलंबन मुक्त कराने, प्रतिनियोजित शिक्षकों को उनके इच्छित विद्यालय में पदस्थापन होने तक प्रतिनियोजन को बरकरार रखने की मांग की गई। प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों यथा कामर्स, उर्दू व इंटर को उनका हक दिलाने, ग्रेड तीन में प्रोन्नति के लिए रणनीति, अनुकंपा से नियुक्त शिक्षकों को नियुक्त तिथि से ग्रेड वन दिलाए जाने के प्रयास की समीक्षा की गई। ¨हदी विद्यापीठ देवघर से स्नातक शिक्षकों को उचित प्रोन्नति देने, गढ़वा व लातेहार सहित झारखंड के सभी जिलों में सचिव मानव संसाधन विकास विभाग के ज्ञापांक 3027 के अनुरूप मैट्रिक व इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का वेतनमान दिलाने पर जोर दिया गयाप। नवनियुक्त शिक्षकों को सीपीएफ से जीपीएफ में कंवर्शन, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने व शिक्षकों को गैर शिक्षणिक कार्य से दूर रखने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।