प्रदेश में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, पदों की संख्या और विषयवार विवरण सूची में देखिए
रायपुर। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान
पर अमल करते हुए डीपीआई ने नियमित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर
दी है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने भी इस बात की पुष्टि
की है, कि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रक्रिया पूरी
होने में अभी 1 से 2 महीने का वक्त लगेगा।
भर्ती की ये प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होगी, जो व्यापम के जरिये बहाली
होगी। आचार संहिता लगने में महज कुछ दिनों का ही वक्त शेष बचा है, ऐसे में
ये पूरी प्रक्रिया आचार संहिता की भेंट ना चढ़ जाये, लिहाजा सरकार ने आज
विज्ञापन जारी कर दिया। अब व्यापम भर्ती और परीक्षा की पूरी कवायद शुरू
करेगा।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने इस विज्ञापन की पुष्टि
करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 26 जनवरी को ऐलान किया था कि 15 हजार
शिक्षकों की भर्ती की जायेगी, उसी ऐलान के मद्देनजर ये प्रक्रिया शुरू की
गयी है, अभी कुछ दिन प्रक्रियाओं में लगेंगे, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया
शुरू हो गयी है।
करीब 15 हजार पदों के लिए हो रही इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और
सहायक शिक्षक तीनों संवर्गों के लिए परीक्षा होगी। सबसे ज्यादातर साईंस
टीचर के पद निकाले गये हैं।