सूरजपुर। नईदुनिया न्यूज
संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने पूर्ण संविलियन की मांग लेकर विधायक पारसनाथ राजवाड़े से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
संविलियन अधिकार मंच ने प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी प्रदेश के समस्त विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और शिक्षाकर्मियों ने इसी कड़ी में जिले के शिक्षाकर्मियों विधायक पारसनाथ राजवाड़े के गृह निवास जाकर मुलाकात की एवं बताया कि प्रदेश में अब संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की संख्या केवल 25 हजार है, जिनको न तो समय पर वेतन मिलता है और न हीं शिक्षा विभाग की अन्य सुविधाएं। इसके अलावा शिक्षकों की नई भर्ती के निर्णय से भी शिक्षाकर्मियों में वरिष्ठता को लेकर संदेह की स्थिति निर्मित हो गई है। छह वर्ष से शिक्षक के रुप में सेवा देने के पश्चात् भी नई भर्ती शिक्षक से कनिष्ठ रहेगें वे वेतन में भी अत्यधिक अंतर पाया जायेगा।
विधायक ने कहा निभाएंगे वादा
प्रतिनिधिमंडल
ने जन घोषणा पत्र में उल्लेखित वादे को पूरा करने एवं दो वर्ष पूर्ण कर
चुके सभी शिक्षाकर्मियों का नई शिक्षक भर्ती से पहले संविलियन करने का
निवेदन किया। शिक्षाकमिर्यों की बात सुनने के पश्चात् विधायक ने आश्वासन
दे कर कहा कि वे स्वंय शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा
करेगें और उनकी सरकार एक-एक कर सभी वादे पूरा करेगी। इस दौरान नेपाल कुमार
साहू, मनव्वर अंसारी, मनोज कुमार साहू, युगल निषाद, किशन साहू, राजेश
साहू, राकेश कुमार, अजय महेश्वरी आदि उपस्थित थे।
संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने पूर्ण संविलियन की मांग लेकर विधायक पारसनाथ राजवाड़े से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
संविलियन अधिकार मंच ने प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी प्रदेश के समस्त विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और शिक्षाकर्मियों ने इसी कड़ी में जिले के शिक्षाकर्मियों विधायक पारसनाथ राजवाड़े के गृह निवास जाकर मुलाकात की एवं बताया कि प्रदेश में अब संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की संख्या केवल 25 हजार है, जिनको न तो समय पर वेतन मिलता है और न हीं शिक्षा विभाग की अन्य सुविधाएं। इसके अलावा शिक्षकों की नई भर्ती के निर्णय से भी शिक्षाकर्मियों में वरिष्ठता को लेकर संदेह की स्थिति निर्मित हो गई है। छह वर्ष से शिक्षक के रुप में सेवा देने के पश्चात् भी नई भर्ती शिक्षक से कनिष्ठ रहेगें वे वेतन में भी अत्यधिक अंतर पाया जायेगा।
विधायक ने कहा निभाएंगे वादा