Facebook

Govt Jobs : Opening

बच्चे किताब नहीं पढ़ सके तो डीईओ ने दो शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

 कवर्धा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कबीरधाम जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी आरके पांडेय एक्शन मूड पर आ गए हैं। लगातार वे स्कूलों को निरीक्षण कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनके निरीक्षण का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान हुई फजीहत के बाद अब शिक्षकों का संकट कम नहीं हो रहा है। अब बधाों को पढ़ाने में लापरवाही और अनुपस्थित होने पर डीईओ ने फटकार लगाते हुए प्रधान पाठक सहित चार शिक्षकों को चेतावनी-पत्र जारी किया है। साथ ही दो टीचरों की वेतन वृद्घि रोकने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षक रेखलाल साहू ने गुणवत्ता के लिए कुछ नहीं किया। वे शिक्षण कार्य में उदासीनता हैं। लोहारा ब्लाक के ग्राम रक्शे स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक नेमदास झारिया को दिए गए चेतावनी पत्र में कहा गया है कि आपकी ओर से बधाों की अध्यापन व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि कर्तव्य सही से नहीं निभाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा होता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

चौथी क्लास की बच्ची दो का पहाड़ा नहीं सुना सकी

दूसरे आदेश में कहा गया है कि चौथी में पढ़ने वाली छात्रा अपनी ही कक्षा की किताब का पहला पाठ नहीं पढ़ सकी। न वह पहली की किताब पढ़ पाई और न दो का पहाड़ा सुना सकी। इससे पता चलता है कि सहायक शिक्षक रेखलाल साहू ने गुणवत्ता के लिए कुछ नहीं किया। यह शिक्षण कार्य में उदासीनता है। इसका स्पष्ट जवाब भी नहीं मिला। ऐसे में एक वेतन वृद्घि रोकी जाती है। प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक नेमदास झारिया को दिए गए चेतावनी पत्र में कहा गया है कि आपकी ओर से बधाों की अध्यापन व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है।


वित्तीय अनियमितता पर प्रभारी प्राचार्य की वेतन वृद्घि रोकी

डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि निरीक्षण के दौरान शिक्षक निलेंद्र वर्मा का अर्जित अवकाश आवदेन नहीं मिला। प्रभारी प्राचार्य काशीराम धुर्वे ने दो माह से बिना उपस्थिति प्रमाण पत्र और अवकाश स्वीकृति के वेतन आहरण किया। यह वित्तीय अनियमित्ता है। इसके लिए एक वेतन वृद्घि रोकी गई। वहीं एकाउंटेंट को भी इसके लिए चेतावनी पत्र दिया गया है। चौथी क्लास की बधाी पहली की किताब नहीं पढ़ सकी तो टीचर को फटकार लगाई। टीचर से कहा कि आपने अक्षर ज्ञान नहीं होने पर ऐसे बधाों को अलग से क्यों नहीं पढ़ायायह भी पढ़ें

लगातार निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि कवर्धा में डीईओ राकेश पांडेय के मोहल्ला क्लास के निरीक्षण के दौरान बधाों के साथ-साथ पढ़ाने वाले मास्टर जी भी फेल हो गए। हिंदी में एमए पास गुरुजी अंत्येष्टि नहीं लिख सके। वहीं, चौथी और सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बधो पहली कक्षा कि किताब नहीं पढ़ सके थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था निशाने पर आ गई।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर से की चर्चा

डीईओ के औचक निरीक्षण का मामले में वीड़ियो वायरल होने के बाद शिक्षक भी नाराज है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अफसरों के वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट मीडिया पर डालने से रोकने की मांग की।

आडियो भी हो रहा वायरल

डीईओ के औचक निरीक्षण वाला वीडियो के साथ एक आडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डीईओ फोन पर ही कई स्कूलों के शिक्षकों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं ऐसे में एक आडियो में शिक्षकों से चर्चा करते हुए पढ़ाई की जानकारी ली गई है। एक संस्कृत की शिक्षिका आडियो वायरल हुआ, इसमें भी शिक्षिका हिंदी शब्द को संस्कृत में अनुवाद नहीं कर सक

कसावट जरूरी

जिले में बीते दो वर्ष से स्कूल बंद है। ऐसे शिक्षा की गतिविधि काफी चरमरा गई। स्थिति ऐसी रहीं कि आंगनबाड़ी के बाद बीते दो वर्ष से कई बधो सीधे कक्षा तीसरे में जनरल प्रमोशन के साथ पहुंच गया। यहीं कारण है कि कक्षा तीसरी के बधो को पढ़ना नहीं आता। हालांकि शिक्षक इन सब के पीछे का कारण लगातार स्कूल बंद होना बता रही। दूसरी ओर वर्तमान में शिक्षा विभाग के कार्येा में जर्बदस्त कसावट आ गई है। जिले में अंतिम बार डीईओ सतीष पांडेय के दौर में काफी कसावट थी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();