; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

तीन सौ शिक्षकों की पदस्थापना

राजनांदगांव। लंबी प्रक्रिया व दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद आखिरकार सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले ही ब्लाक स्तर के 300 पदोन्नत शिक्षकों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थ किया गया। जिसमें क्रमशः विकलांग, महिला व अंत में पुरूष शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल किया गया।

शिक्षक दिवस से पहले शिक्षाकर्मियों ने मांगा वेतन

जगदलपुर (ब्यूरो)। पिछले दो सालों से लगातार वेतन के लिए अनियमित वेतन भुगतान की समस्या से दो चार हो रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस के पूर्व बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह अधिकारियों से किया है। तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ की प्रदेश इकाई द्वारा शिक्षा मंत्री को इस संबंध में अनुरोध पत्र भेजा गया है। इधर बस्तर जिले में सोमवार को शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से मिलने उनके दफ्तर में पहुंचा था लेकिन सीईओ के लोहंडीगुड़ा प्रवास पर होने के कारण प्रत्यक्ष चर्चा नहीं हो पाई।

पूरे समाज और देश की उम्मीदें टिकी हैं शिक्षकों पर

रायपुर. यदि आप छात्रों को अपने बच्चों की तरह नहीं पढ़ा सकते तो आप शिक्षक बनने के योग्य नहीं हैं. शिक्षकीय पेशा महान कार्य है. एक शिक्षक पर पूरे समाज और देश की उम्मीदें टिकी हुई हैं. इसलिए शिक्षक को पूरे समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है.  महज नौकरी की नीयत से अध्यापन कार्य करने वाले इस पेशे के स्तर को गिरा रहे हैं.  रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल  में आयोजित इंडिया स्कूल प्रिंसिपल कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि आईआईएम के डायरेक्टर बीएस सहाय ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य ज्ञान बांटना होता है. इसके लिए खुद भी ज्ञान प्राप्त करना जरूरी है.

प्राइवेट कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगी 35 हजार सैलरी

बिलासपुर. प्राइवेट कॉलेजों में परिनियम 28 के तहत नियुक्त प्राध्यापकों को छठवें वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी। यह 15 से 35 हजार रुपए के बीच होगी। बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया है।

प्राइवेट कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगा छठवां वेतनमान

एजुकेशन रिपोर्टर |रायगढ़ प्राइवेट कॉलेजों में परिनियम 28 के तहत नियुक्त प्राध्यापकों को छठवें वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी। यह 15 से 35 हजार रुपए के बीच होगी। बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया है।

मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत करवायेंगे अतिथि शिक्षक

गणेश मंदिर पर अतिथि शिक्षक द्वारा अपनी मांगो को लेकर हुई बैठक में लगभग 80 अतिथि शिक्षको ने भाग लिया विगत 8 वर्षो से निरंतर घोषित रहा है। अतिथि शिक्षको ने मध्य प्रदेश सरकार को अवगत कराने हेतु अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन तहसीलदार, एसडीएम व कलेक्टर को सांेपेगे व 27 अगस्त को थांदला मे आ रहे मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा कि गुरूजी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर

निगम स्कूल के शिक्षक हड़ताल पर,काली पट्टी लगाकर जताया आक्रोश

 रायपुर !   नगर निगम के शिक्षक नए सेटअप पदोन्नति रिक्त पदों पर भर्ती, स्कूलों में व्यवस्था बहाल करने एवं बच्चों के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग सहित 13 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षकों ने आज काली पट्टी लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। निगम स्कूल के शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के साथ शिक्षक सम्मान दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे।
गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं को सभी सुविधा देने का दावा करने वाले नगर निगम रायपुर के द्वारा शहर में संचालित मात्र 13 स्कूलों को ही सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है।

संस्कृत शिक्षकों की बैठक आज

कांकेर | छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष गणेश कौशिक 18 अगस्त को कांकेर प्रवास पर रहेंगे। वे 18 अगस्त मंगलवार 12 बजे कांकेर पहुंचकर शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में जिले के संस्कृत विषय के शिक्षकों व प्राचार्यों की बैठक लेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर ही प्रेसवार्ता की जाएगी। अगले दिन 19 अगस्त को सुबह 9 बजे कोंडागांव जाएंगे। 

शिक्षाकर्मियों की सीधी भर्ती पर सरकार ने लगाई रोक, 7 हजार पोस्ट खाली हैं अभी


रायपुर. राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों में आगामी आदेश तक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षाकर्मी) की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं। राज्यभर में इनके 7 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, जबकि पौने दो लाख शिक्षाकर्मी काम कर रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि विभाग ने पिछले साल 25 अप्रैल को शिक्षक संवर्ग की भर्ती पर रोक लगाई थी, जो अब भी प्रभावशील है। किसी भी वर्ग के शिक्षक संवर्ग की नई भर्ती करना आवश्यक नहीं होगा।

रायपुर : पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती आगामी आदेश तक नहीं करने के निर्देश : राज्य सरकार ने जिला पंचायतों को जारी किया परिपत्र

राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सहायक शिक्षक (पंचायत), शिक्षक (पंचायत) और व्याख्याता (पंचायत) शामिल हैं। इस सिलसिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत ने यहां मंत्रालय से मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है

UPTET news