Facebook

Govt Jobs : Opening

छात्र दे रहे शपथ पत्र, शिक्षक नहीं मिले तो कुछ नहीं करुंगा

बेमेतरा.पीजी कॉलेज में नए प्रवेश के लिए नया पैंतरा अपनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के आदेशों के बीच का रास्ता अपनाते हुए कॉलेज प्रबंधन अब विद्यार्थियों को खुद के जोखिम पर नोटरी से शपथ पत्र लेकर प्रवेश दिया जा रहा है। पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को महाविद्यालय प्रबंधन प्रवेश देने में जुट गया है।
आवेदकों की संख्या ज्यादा
पूर्व में दुर्ग विश्वविद्यालय से जुडऩे के बाद स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि सेटअप के अनुसार ही प्रवेश दिया जाए। जिसके अनुसार महाविद्यालय में 300 स्टूडेंट्स ही प्रवेश ले सकते थे। फिर बाद में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी डे ने जानकारी दी कि 200 प्रवेश सीट और बढ़ाया गया है, याने 500 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकता था, पर आवेदकों की संख्या 1100 के आंकड़े पार कर चुकी है। ऐसे में अब सभी आवेदनों पर शपथ-पत्र लेकर प्रवेश दिया जा रहा है।
मजबूरी में लिखकर दे रहे विद्यार्थी
बेमेतरा पीजी कॉलेज का एकमात्र ऐसा कॉलेज बन गया है, जहां पालक व विद्यार्थी दोनों से नोटरी द्वारा सत्यापित वचन पत्र लिया जा रहा है। जिसमें वचन देना होगा कि यदि कक्षा में प्रवेश दिया जाता है तो मैं कभी महाविद्यालय प्रशासन या उच्च शिक्षा विभाग से बैठक, प्राध्यापक, प्रयोगशाला, ग्रंथालय से पुस्तकों की प्राप्ति या अन्य सुविधाओं की मांग नहीं करुंगा। शुल्क वापस नहीं मांगूंगा। यदि विश्वविद्यालय अमहाविद्यालयीन छात्र घोषित करता है तो मुझे स्वीकार होगा। अनुशासन भंग होने की दशा में मुझे महाविद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है।
छात्रों की इच्छा पर दे रहे हैं प्रवेश
विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुसार निर्धारित सीट तक ही प्रवेश देने के आदेश के बावजूद असुविधाओं के बीच विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर पीजी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी डे ने कहा कि हम आवेदकों की इच्छा और उनके रिस्क पर उन्हें प्रवेश दे रहे हैं। इसी कारण उनसे शपथ पत्र ले रहे हैं। जिससे भविष्य में प्रबंधन पर बात न आए। बहरहाल, महाविद्यालय में नए हथकंडे से प्रवेश लेने वालों की भीड़ नजर आ रही है। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के विद्यार्थी भी पहुंच रहे हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();