बिलासपुर : कोषालय से 25
लाख रुपए से ज्यादा वाले बिल पास नहीं किए जाने से होली के पहले जिले के
साढ़े नौ हजार शिक्षाकर्मियों का वेतन अटक गया है. हजारों की संख्या में ऐसे
शिक्षाकर्मी भी है, जिन्हें तीन-चार माह से वेतन नहीं मिला है. इन्हें
होली के पहले वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम माह
होने और देर से आवंटन मिलने की वजह से इनके हाथ मायूसी लगी है.
दरअसल, वित्त विभाग ने कोषालय को 25 लाख
रुपए से ज्यादा वाले बिल बगैर अनुमति के पास नहीं करने के निर्देश दिए
थे.इस कारण कोषालय अधिकारी ने 25 लाख रुपए से ज्यादा वाले बिल पास नहीं
किए. वे ऑनलाइन स्वीकृति मिलने के बाद ही पास कर रहे हैं. इस कारण
शिक्षाकर्मियों के 18 से 20 करोड़ रुपए के बिल अटक गए. शिक्षा कर्मियों को
होली से पहले वेतन मिलना था, पर नहीं मिला. इसे लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत
नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने निराशा जाहिर करते
हुए प्रशासन से दोषी अधिकारियों की शिकायत करने का निर्णय लिया है.
उधर, कोषालय अधिकारी आरबी वर्मा ने कहा कि
वे शासन के निर्देश का पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपए से
अधिक के बिल अनुमति लेकर पास किए जा रहे हैं. शिक्षाकर्मियों का वेतन बिल
25 लाख रुपए से ज्यादा का है. उन्होंने अन्य कोई बिल अटकने से इंकार किया.