Facebook

Govt Jobs : Opening

सवा लाख कॉपियां जंची छुट्‌टी के दिन भी काम

दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द घोषित करने कापियों की जांच छ़ुट्टी के दिन भी जारी रही। रविवार के अवकाश के बावजूद दोपहर 3 बजे तक शिक्षकों को कापियां जांची। स्टेट स्कूल व बल्देव प्रसाद मिश्र केंद्र में शिक्षक सुबह से कापी जांचने पहुंचे थे, जिन्होंने कापियों के अपने टारगेट को पूरा किया।
सवा लाख से अधिक कॉपियों की जांच पूरी दसवीं के उत्तरपुस्तिका जांचने की शुरुआत 6 मार्च से हुई है। जिसमें लगे शिक्षकों ने 7 दिन में ही सवा लाख कापियों की जांच पूरी कर ली है। 20 मार्च तक शेष बचे 75 हजार कापियों की भी जांच पूरी कर ली जाएगी। हालािक जांच के लिए तैनात किए गए शिक्षकों में से करीब 50 शिक्षको को स्कूलों ने रिलीव नहीं किया है।

शिक्षा मंडल ने 20 मार्च तक दसवीं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी करने का टारगेट दिया है। जिले में 2 लाख कापियां पहुंची है,रिजल्ट जारी करने में किसी तरह की लेटलतीफी न हो इसके लिए रविवार को भी शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी। होली रविवार का तय अवकाश होने के बावजूद शिक्षकों को कापी जांचने बुलाया गया था। शिक्षकों को केवल सोमवार को होली की छुट्टी मिलेगी, मंगलवार से दोबारा जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रविवार को भी कराया काम

दोपहर तक कापियों के जांच की आदेश मंडल ने जारी किया था,इसी के चलते शिक्षकों ने रविवार को भी कापियों की जांच की है। इससे रिजल्ट जल्द जारी करने में मदद मिलेगी। बारहवीं की कापियां 15 मार्च से जांची जाएगी। एसएल ध्रुव,समन्वयक माशिमं

15 से 12वीं की जंचेगी कॉपी

शहर में बारहवीं के उत्तरपुस्तिकाओं की भी खेप पहुंच गई है। इसकी जांच 15 मार्च से शुरु होगी। होली के बाद विषय विशेषज्ञों को की डयूटी इसके लिए लगाई जाएगी। हालांकि जिले में कापियां की संख्या में विषय विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है,इसके चलते रिटायर्ड शिक्षकों से भी इसके लिए संपर्क किया गया है। जानकारी मुताबिक शहर में बारहवी की भी लगभग एक लाख काॅपी जांची जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();